fbpx

PAK Vs HK, Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराया, सुपर 4 में बनाई जगह

PAK vs HK, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का छठा मुकाबला हांगकांग और पाकिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 155 रनों से जीत लिया है। इससे पहले मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उसके लिए गलत साबित हुआ। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 78 और फखर जमान ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। और हांगकांग के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा और लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम इसे हासिल नहीं कर पाई। इस मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साथ ही अब रविवार को भारत और पाकिस्तान का एक बार दोबारा सामना होगा।

पाकिस्तान ने गेंद और बल्ले के दम पर सुपर 4 में बनाई जगह

हांगकांग को 194 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य देने के बाद मैच में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी की। हांगकांग की तरफ से एक भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने 3, नसीम शाह ने दो और शाहनवाज दहानी ने एक विकेट निकाला। हांगकांग की तरफ से सबसे ज्यादा 8 रन कप्तान नजाकत खान ने बनाए।

यह भी पढ़ें: डिजनी प्लस हॉटस्टार ने ZEE को सौंपे आईसीसी टेलीविजन मीडिया राइट्स



इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान से पहले अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका सुपर 4 में स्थान बना चुकी हैं। पाकिस्तान का सामना इस जीत के बाद रविवार को चिर प्रतिद्वंदी भारत के साथ 4 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस को एक बार फिर रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: धोनी की तरह कोहली भी बनवाएंगे लग्जरी फार्म हाउस, अलीबाग में खरीदी जमीन

हांगकांग का सफर खत्म

इस हार के साथ ही हांगकांग की एशिया कप 2022 में प्रतियोगिता यहीं समाप्त हो गई। अब एशिया कप के अगले दौर में अफगानिस्तान, भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेले जाएंगे। क्वालीफायर मुकाबलों में उलटफेर मचाने वाली हांगकांग को लीग के आखिरी मैच में पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक 155 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में हांगकांग ने पहले बेहद ही खराब गेंदबाजी की, एहसान खान के 2 विकेट के अलावा और कोई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी ना कर सका। जवाब में बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और मात्र 10.2 ओवर में 38 रनों पर पूरी की पूरी टीम ऑल आउट हो गई



Source: Sports

You may have missed