fbpx

IND vs PAK, Super Four, Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ये दूसरा मुकाबला था। पहला मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था। भारतीय बल्लेबाजों ने इस बार शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने 60 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि विराट के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इस वजह से भारत का स्कोर थोड़ा कम बना। पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान और नवाज ने भी अपनी टीम के लिए इस बार जबरदस्त पारियां खेली। दोनों ने अच्छी साझेदारी कर टीम को जीत में अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली की संकटमोचक पारी

केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरूआत दिलाई। भारत का पहले विकेट रोहित के रूप में 54 के स्कोर में गिरा। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। राहुल भी इसके बाद जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंदों में 28 रन बनाए। विराट कोहली एक छोर पर टिके हुए थे। सूर्यकुमार यादव भी 13 रन बनाकर इस बार चल पड़े।

भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या और पंत से बहुत उम्मीद थी लेकिन दोनों जल्दी-जल्दी आउट हो गए। पंत ने 14 रन बनाए और पांड्या शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद दीपक हुडा ने कुछ दर्शनीय शॉट लगाए। हुडा ने 16 रनों की अहम पारी खेली। एक छोर पर विराट अंतिम ओवर तक टिके थे। आउट होने से पहले उन्होंने 44 गेंदों में 60 रन बनाए। टीम इंडिया ने अंत में 181 का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान 2, नसीम शाह, हसनैन, रऊफ और नवाज ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: विराट कोहली ने टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक जमाया



मोहम्मद रिजवान और नवाज की अच्छी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। बाबर आजम एक बार फिर फेल हुए। उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए। इसके बाद फकर जमां भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर आउट हुए। यहां से रिजवान और मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान की पारी को संभाला।

इन दोनों बल्लेबाजों ने एक अच्छी साझेदारी की। खासतौर पर नवाज ने बहुत लंबे हिट इस बार लगाए। पाकिस्तान ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव भी किया था और नवाज को इस बार पहले भेजा गया। ये पाकिस्तान के लिए अच्छी भी रहा। नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की जबरदस्त पारी खेली। एक छोर पर रिजवान टिके थे और लगातार रन बना रहे थे। रिजवान और नवाज के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई थी।

अंतिम चार ओवर में पाकिस्तान को 43 रनों की जरूरत थी। रिजवान टिके थे लेकिन हार्दिक ने उन्हें 71 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। मैच में फिर से नया मोड़ आ गया था। जब रिजवान आउट हुए तब पाकिस्तान को 19 गेंदों में 35 रन चाहिए थे। आसिफ और खुशदिल क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने कुछ रन जोड़े।

अंतिम दो ओवर में 26 रन पाकिस्तान को चाहिए थे। भुवनेश्वर के 19वें में पाकिस्तान की टीम ने 19 रन कूट दिए। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 7 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर अर्शदीप सिंह ने कराया। इस ओवर में भी रोमांच बना रहा था। अंत में पाकिस्तान को 2 गेंद में 2 रन चाहिए थे। पाकिस्तानी टीम ने ये रन आसानी से बना लिए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: साल 2022 में विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 200 रन किए पूरे



Source: Sports