व्यापारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आना होगा
ग्वालियर। शहर के विकास के लिए अच्छे मार्केट के साथ अच्छे व्यापारी का होना जरूरी है। इसके लिए हमें समय के साथ व्यापार में परिवर्तन करते रहना चाहिए। आज का समय डिजिटलाइजेशन का है, ग्राहक चाहता है कि उसे जरूरत का सारा सामान घर बैठे मिल जाए, उसके लिए हमें अपने व्यापार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना होगा। यह बात स्मार्ट सिटी-स्मार्ट व्यापारी कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप कलेक्टर अनुराग चौधरी ने कही। कार्यशाला का आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खण्डेलवाल थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन एवं स्मार्ट सिटी सीइओ महीप तेजस्वी मौजूद थे।
कलेक्टर चौधरी ने व्यापारियों से अपने व्यापार को स्मार्ट बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि देश की आजादी के समय ग्वालियर प्रदेश का सबसे बड़ा नगर था और इंदौर से बराबरी करता था, लेकिन आज प्रगति के रास्ते में भोपाल और जबलपुर भी बीच में आ गए हैं। हमें ग्वालियर को फिर से उद्योग-व्यापार सहित स्वच्छता जैसे प्रत्येक सकारात्मक विषय में नंबर 1 बनाना है। यह लक्ष्य ग्वालियर के सभी व्यापारियों की जागरुकता व समवेत प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप 8 से 10 वर्ष पुराना ड्रीम है, जो अब साकार हो रहा है। एक आधुनिक विकसित शहर के लिए स्टेबल मार्केट जरूरी है।
65 फीसदी व्यापारी आज भी बिना कम्प्यूटर के
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सरकार की नीतियां बदली हैं तो हमारा व्यापार करने का तरीका भी बदल रहा है। जिन्होंने बदल लिया वे व्यापार करेंगे, जो नहीं बदल पाए वे व्यापार से बाहर हो जाएंगे। जब सरकार इ-सिस्टम पर चली गई है तो हमें भी सारा काम इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से ही करना पड़ेगा। लेकिन यह खेदजनक है कि सिर्फ 35 प्रतिशत व्यापारी ही कम्प्यूटर का उपयोग करते हैं, 65 प्रतिशत व्यापारी आज भी बिना कम्प्यूटर के हैं। उन्होंने कहा कि मैं ग्वालियर की प्रत्येक रिटेल दुकान को इ-स्टोर एवं इ-कॉमर्स के रूप में देखना चाहता हूं, कैट इसमें आपका सहयोगी बनेगा। प्रारंभ में कैट की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है, कैट के प्रयास स्मार्ट सिटी के हर व्यापारी के कारोबार को भी स्मार्ट बनाने की दिशा में है।
व्यापारियों को मिली ये जानकारी
ग्लोबल लिंकर के अदनान ने रिटेल कारोबार को इ-स्टोर में परिवर्तित करने के संबंध में महत्वपूर्ण प्रजेंटेशन दिया एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया। मास्टरकार्ड की डायरेक्टर लतिका तनेजा ने भी व्यापारियों को उपयोगी जानकारी दी। कैट के नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर सुमित अग्रवाल ने ट्विटर, वाट्सऐप एवं फेसबुक का इस्तेमाल अपने कारोबार की वृद्धि में करने के उपाय बताए।
कैट की युवा टीम का गठन
कार्यक्रम में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की युवा इकाई का भी गठन किया गया। 23 वर्ष की उम्र में 1400 करोड़ का टर्नओवर करने वाले नौजवान व्यवसायी केतन बंसल की अध्यक्षता में गठित कैट की युवा टीम में हिमांशु छापरवाल, उदित अग्रवाल, दीपांशु, स्पर्श अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, हर्षवर्धन, निकुंज भार्गव, कृष्णा आदि नवयुवा व्यवसायी शामिल हैं।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण दास गर्ग, गोविंद दास अग्रवाल, रवि गुप्ता, दीपक पमनानी, अशोक गोयल, मुकेश अग्रवाल, मनोज चौरसिया, मयूर गर्ग, राजेश बनवारी, जेसी गोयल, संजय क_ल, कमल किशोर, विवेक जैन, कविता जैन, अशोक जैन, ललित जैन आदि मौजूद थे।
Source: Education