fbpx

कार्तिक, सैमसन, किशन और पंत में कौन है बेहतर, किसे मिलना चाहिए वर्ल्ड कप का टिकट ?

T20 World Cup 2022 Indian Wicket keeper Batsman: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबलों में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के कोंबिनेशन को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले कई बदलाव होने की उम्मीद है। भारतीय टीम के पास मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करे के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज के रूम में दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, ईशान किशन और ऋषभ पंत चार विकल्प हैं। टीम इस समय ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर भरोसा जाता रही है। लेकिन एशिया कप के बाद फेरबदल की आशंका है ऐसे में आइए नज़र डालते हैं कि किसे वर्ल्ड कप का टिकट मिलना चाहिए और किसे नहीं।

दिनेश कार्तिक –
आईपीएल 2022 के बाद से दिनेश कार्तिक टीम में फिनिशर की भूमिका निभाई है। कार्तिक को भारतीय टीम से ज़्यादातर आखिरी के कुछ ओवर में ही बल्लेबाजी करना का मौका मिला है। जितना भी उन्हें मौका मिला है उसमें कार्तिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई बार टीम को बड़ा स्कोर दिलाने में डेथ में मदद की है। कार्तिक ने 2022 में 16 मैच खेले हैं। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 21.44 के औसत से 193 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.1 का रहा है।

संजू सैमसन –
संजू सैमसन को भारत ने लगातार कभी खेलने का मौका नहीं दिया। सैमसन भारत के सबसे टैलेंटेड टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं। यह उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार आईपीएल में साबित किया है। सैमसन ओपनिंग से लेकर 5 नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। 2022 में उन्हें सिर्फ 6 टी20 खेलने का मौका मिला है। इसकी 5 पारियों में सैमसन ने 44.15 के औसत से 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.4 का रहा है। यह किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का इस साल का सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट है। इस दौरान सैमसन ने दो बार 30 और एक बार 50 का आंकड़ा पार किया। उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है।

ऋषभ पंत –
साल 2022 में ऋषभ पंत ने 15 टी20 मैच खेले हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल टी20 की 14 पारियों में 290 रन बनाए हैं। इस दौरान ऋषभ पंत का एवरेज 24.16 जबकि स्ट्राइक रेट 134.2 का है। इस दौरान पंत ने 3 बार 20, 2 बार 30 और मात्र एक बार 50 का आंकड़ा पार किया है। पंत का बेस्ट स्कोर 52 रन रहा है। इन आंकड़ों के साथ पंत प्लेइंग 11 में फिट नहीं बैठते। ऐसे में उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट देना अन्य विकेट कीपर बल्लेबाजों के लिए सही नहीं होगा।

ईशान किशन –
ईशान किशन ने आईपीएल 2022 के बाद भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया। किशन ने शानदार प्रदर्शन किया और आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में भी जगह बनाई। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल टी20 की 13 पारियों में 415 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 31.92 का रहा। जबकि स्ट्राइक रेट 128.4 का है। किशन ने 2 बार 20, 3 बार 30 और तीन अर्धशातक लगाए। किशन का बेस्ट स्कोर 89 रन है।



Source: Sports