fbpx

CUET UG 2022 Result : इस तारीख तक जारी हो जाएगी रिजल्ट, UGC चेयरमैन ने किया एलान

CUET UG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) परीक्षा का परिणाम 15 सितंबर तक जारी करेगा। नतीजों को लेकर यूजीसी के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने शुक्रवार को ट्वीटर कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, CUET UG के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित किया जाएगा। परिणाम की घोषणा होने पर परीक्षार्थी एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

यूजीसी चेयरमैन ने किया ट्वीट

ट्वीट करते हुए यूजीसी के चेयरमैन ममीडाला जगदीश कुमार ने कहा है कि NTA द्वारा CUET UG के नतीजे 15 सितंबर तक घोषित करने की उम्मीद है। सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रख सकते हैं।



ऐसे डाउनलोड करें परिणाम

परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी तरह की समस्या के लिए स्टूडेंट्स 011- 40759000 पर कॉल या cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।



14.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी है परीक्षा

इस साल सीयूईटी 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं। अब इनके परिणाम 13-14 सितंबर तक जारी होने की उम्मीद की जा रही है। इस साल 14.90 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2022 : नीट रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट


आंसर-की के खिलाफ 10 सितंबर तक दर्ज करवा सकते है आपत्ति

एनटीए ने क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवार क्वेश्चन पेपर, रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स, आंसर-की का मिलान कर सकते है। यदि कोई स्टूडेंट आंसर-की के किसी प्रश्न पर कोई आपत्ति दर्ज करवाना चाहते है तो उसके पास 10 सितंबर 2022 तक मौका है। इसके लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में 2000 एसपीओ की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन



Source: Education