fbpx

Shaniwar Mantra: शनिवार को करें शनिदेव के इन मंत्रों का जाप, मिलती है जीवन के हर कष्ट से मुक्ति

शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है जो व्यक्ति के कर्मों के अनुसार फल देते हैं। जिन लोगों पर शनिदेव प्रसन्न होते हैं उसे जीवन में कोई भय नहीं होता। उसे हर क्षेत्र में समृद्धि, यश, सुख और सफलता मिलती है। वहीं जिन पर शनिदेव की टेढ़ी नजर होती है उसे कई शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा के साथ कुछ खास मंत्रों का जाप बहुत लाभदायी माना गया है। तो आइए जानते हैं शनिदेव के इन खास मंत्रों के बारे में…

शनिवार को करें शनिदेव के इन मंत्रों का जाप

ॐ शं शनैश्चरायै नम:
ॐ शन्नो देवी रभिष्टय आपो भवन्तु पीपतये शनयो रविस्र वन्तुनः
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि हर शनिवार को सुबह-शाम पूजा के समय शनिदेव के मंदिर में भगवान की मूर्ति के सामने आसान बिछाकर शनिदेव के इन मंत्रों में से किसी का भी नियमित रूप से 108 बार जाप करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और जीवन के सभी कष्टों का निवारण होकर जीवन में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही शनिदेव की पूजा के दौरान गहरे नीले रंग के वस्त्र पहनना भी शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2022: सितंबर में विघ्नराज संकष्टि चतुर्थी पर होगा 4 बेहद खास योगों का निर्माण, ये है तारीख, मुहूर्त और महत्व



Source: Religion and Spirituality