fbpx

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने विराट कोहली के 71वें शतक के बाद उन्हें दिया खास चैलेंज

विराट कोहली ने 23 नवंबर 2019 को अपना अंतिम शतक बनाया था। इसके बाद कभी वो इंटरनेशनल शतक नहीं बना पाए। अपनी खराब फॉर्म के कारण वो आलोचना झेल रहे थे। कई दिग्गज कई तरह की बातें कर रहे थे। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शतकों का सूखा खत्म कर दिया। उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया। 122 रनों की नाबाद पारी उन्होंने खेली। विराट ने अपने करियर का 71वां शतक लगाया। विराट कोहली ने अपने आलोचकों को इस बार करारा जवाब दिया। खैर विराट के 71 शतक हो गए है और सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 100 शतक है। अब फैंस ये ही बात सोच रहे हैं कि विराट आने वाले समय में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है।


विराट कोहली को लेकर बयान

शोएब अख्तर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, विराट कोहली आपने हमेशा सच बोला है। आपके साथ अच्छी चीजें होंगी। याद रखें कि आपने आने वाले ये 29 शतक आपकी जान निकालकर छोड़ेंगे। ये शतक आपको निचोड़ के रख देंगे। मैं कहता हूं कि हिम्मत मत हारें क्योंकि आप अंत में सबसे महान बनेंगे। ये ही 29 शतक आपको आगे जाकर महान बनाएंगे। मैं कहता हूं कि आप अपने आप को पुश करिए और आगे बढ़ते रहिए। मैं ये इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि उन्होंने 71वां शतक बनाने के लिए 1000 से ऊपर दिन लिए। मुझे उम्मीद है कि वो आगे इस तरह खेलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के शतक के बाद भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर की चौंकाने वाली बात

एशिया कप में बनाए शानदार रन

कोहली ने एशिया कप में पांच मैचों में 276 रन बनाए। उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया। टीम इंडिया का एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी कर ली है। एशिया कप में वो इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

वैसे आपको बता दें कि 70 से 71 शतक बनाने के बीच में विराट ने कुल 72 मैच खेले थे। ये तीनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने मैच खेले। विराट ने इस दौरान 26 अर्धशतक लगाए लेकिन वो कोई भी शतक नहीं जड़ पाए थे। अब विराट ने फॉर्म में वापसी कर ली है। उम्मीद है कि उनके बल्ले से आगे भी रन निकलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें- 2 खिलाड़ी जिनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पत्ता कटना लगभग तय है



Source: Sports