fbpx

प्रशांत किशोर पर JDU अध्यक्ष ललन सिंह का हमला- कहा- 'PK एक बिजनेसमैन, BJP के लिए कर रहे काम'

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब से एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ आए हैं, तब से उनपर बीजेपी के साथ-साथ लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़े और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर हमलावर है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने नीतीश के पाला बदलने पर तंज कसते हुए उन्हें फेविकॉल का ब्रांड एंबेसडर तक बताया था। जिसपर नीतीश ने प्रशांत किशोर की आलोचना की थी। अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर करारा हमला किया है।

जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को प्रशांत किशोर को ‘बिहार को नहीं जानने वाला एक व्यापारी’ करार दिया। उन्होंने कहा, “पीके एक व्यापारी है जो एक विक्रेता की तरह अपने उत्पादों को बेचने के लिए घूम रहा है। उसे बिहार का कोई ज्ञान नहीं है। वह एक राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। इसलिए, उस पर टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है।”

 

सेल्समैन घूमेगा नहीं तो अपने उत्पादों को कैसे बेचेगाः ललन

ललन सिंह ने आगे कहा, “अगर कोई सेल्समैन देश में नहीं घूमेगा, तो वह अपने उत्पादों को कैसे बेच सकता है। वर्तमान में, वह बिहार में अपने उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं। उन्होंने पिछले 17 वर्षों में बिहार के विकास में कोई योगदान नहीं दिया है।” मालूम हो कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज नामक कैंपेन चला रहे हैं। जिसके तहत वो राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘यूपी + बिहार = गयी मोदी सरकार’ के पोस्टर ने मचाया बवाल, लखनऊ में लगा पोस्टर

बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं प्रशांत किशोरः ललन

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने आगे कहा, “हर कोई जानता है कि वह बिहार में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में वह पर्दे के पीछे अभिनय कर रहे हैं। उन्हें स्क्रीन के सामने आना चाहिए और सीधे हमारे सामने आना चाहिए। उसका बिहार से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ अपने लिए ब्रांडिंग कर रहे है। वह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय ले रहे थे और दूसरी ओर, वह एक मीडियाकर्मी के सामने खुद को ब्रांड कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री उनसे मिलना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें – शरद पवार से मिले नीतीश, कहा- सभी विपक्षी दल एक साथ होकर लड़ेंगे तो विकास होगा

बिहार में जन सुराज कैंपेन चला रहे प्रशांत किशोर

गौरतलब हो कि प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में अपना ‘जन सुराज’ कैंपेन कर रहे हैं और वह 2 अक्टूबर से चंपारण से पदयात्रा शुरू करेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार ने भी पीके पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें बिहार की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “वह एक व्यवसायी हैं और सुर्खियों में बने रहने के लिए मेरे खिलाफ बयान दे रहे हैं।”



Source: National

You may have missed