fbpx

T20 World Cup 2022: 5 अनलकी खिलाड़ी जिनको T20 World Cup के लिए इंडियन टीम में जगह नहीं मिली

T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। वर्ल्ड कप की टीम में हर कोई खिलाड़ी शामिल होना चाहता है। सभी खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप खेलना सपना होता है। हालांकि कुछ ही खिलाड़ियों का ये सपना पूरा हो पाता है। कुछ खिलाड़ी अनलकी रहते हैं जिन्हें मेहनत के बाद भी टीम में जगह नहीं मिलती है। भारतीय टीम में अक्सर ऐसे खिलाड़ियों को लेकर बात होती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। फैंस भी सोशल मीडिया पर सेलेक्टर्स के ऊपर अपना गुस्सा निकालते हैं। आइए आपको ऐसे ही पांच अनलकी क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं जिनको टीम में जगह नहीं दी गई है।

1) मोहम्मद शमी

शमी को स्टैंड-बाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। एशिया कप में भारत की हार की वजह गेंदबाजी रही थी। तभी से शमी के टी-20 टीम में चयन की बातें खड़ी हो गई थी। ऐसा लगा था कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शमी भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है। अच्छे गेंदबाज होने के बाद भी उन्हें जगह नहीं मिली है।

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। शमी अपनी स्विंग से वहां पर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे। शायद सेलेक्टर्स को उनके ऊपर अब भरोसा नहीं रहा है। शमी भारत के लिए अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट और वनडे में उनकी इकॉनमी 6 से कम रही है। हालांकि टी-20 में उनकी इकॉनमी 9.55 है।



4) रवि बिश्नोई

बिश्नोई को लेकर तो फैंस एक ही चीज कह रहे हैं कि तुम्हारी क्या गलती रही। बिश्नोई ने अभी तक हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। यहां तक की एशिया कप में एक मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला और उसमें भी उन्होंने विकेट मिले। आर अश्विन ज्यादा टी-20 मैच नहीं खेलते हैं लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें ले आते हैं। ऐसे में बिश्नोई जैसे स्पिनर का करियर खत्म हो सकता है। बिश्नोई के सलेक्शन ना होने से फैंस भी मायूस नजर आए।

बिश्नोई ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 10 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए है। उनकी इकॉनमी 7.09 की रही है। इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने टी-20 डेब्यू किया था और मैन ऑफ द मैच बने थे।

5) दीपक चाहर

दीपक चाहर को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। उनके आंकड़े देखकर तो लगता है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें धोखा दिया है। उन्हे स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया में अपनी धारधार गेंदबाजी से शुरूआती छह ओवर्स में दीपक चाहर कहर ढा सकते थे। विदेशी पिचों पर चाहर का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। एशिया कप में भी उन्हें नहीं चुना गया था और अब टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है।

चाहर अब बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को अकेले दम पर उन्होंने मैच जिताए थे। टीम इंडिया के लिए अभी तक वो 21 टी-20 मैच खेल चुके हैं। 26 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

यह भी पढ़ें- 2007 T20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 2 भारतीय खिलाड़ी जो 2022 में भी आएंगे नजर



Source: Sports