fbpx

नबान्न चलो रैलीः बंगाल पुलिस ने BJP नेता शुभेंदु अधिकारी हिरासत में लिया, कोलकाता में धारा 144 लागू

Nabanna Chalo Rally: पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बीजेपी आज नबान्न चलो रैली निकाल रही है। हालांकि बंगाल पुलिस ने इस रैली की अनुमति नहीं दी है। प्रशासन की अनुमति के बिना भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। जिसके बाद राज्य में कई जगहों पर बीजेपी वर्कर्स और पुलिस के बीच झड़प हुई। जिसके बाद बंगाल पुलिस ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। अब नबान्न (कोलकाता स्थित राज्य सचिवालय) जाने की कोशिश में जुटे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

समाचार एजेंसी ने बीजेपी वर्कर्स और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बंगाल पुलिस के जवान बीजेपी वर्कर्स को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की घेरेबंदी को पार कर आगे जाने की कोशिश करते दिखे। जिसके बाद बंगाल पुलिस के जवानों ने बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों के बीच यह झड़प रानीगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इधर बीजेपी के नबान्न चलो अभियान के तहत कोलकाता में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 लगा दी गई है।



नबान्न एक हाई सिक्युरिटी जोन, यहां लगी रहती धारा 144

बता दें कि बंगाल में राज्य सचिवालय नबान्न इलाके में स्थिति है। यह एक हाई सिक्युरिटी जोन है। यहां धारा 144 लागू रहता है। इस इलाके में एक साथ चार लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। ऐसे में बंगाल पुलिस ने बीजेपी की नबान्न चलो रैली को अनुमति नहीं दी थी। हावड़ा जिला पुलिस ने सोमवार को बीजेपी को भेजे गये पत्र में साफ कर दिया है कि पुलिस बीजेपी के ‘नबान्न अभियान’ को अनुमति नहीं देती है। इसके बाद भी बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमारा नबान्न अभियान होगा।

यह भी पढ़ें – पुलिस ने नहीं दी अनुमति, फिर भी BJP ने ‘नबान्न चलो अभियान’ के लिए बुक की ट्रेनें

 

रैली के लिए बीजेपी नेताओं ने बुक किए थे 7 ट्रेन

मालूम हो कि बंगाल बीजेपी ने नबान्न अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तर बंगाल और जंगलमहल से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 7 ट्रेन बुक किये हैं, लेकिन बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी सरकार अभियान को विफल बनाने के लिए जी-जान से जुटी हैं। सोमवार को ट्रेन में सवार होकर कोलकाता आने वाले बीजेपी समर्थकों की धरपकड़ शुरू हो गई है।



Source: National

You may have missed