fbpx

T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान

West Indies, t20 world cup 2022 : आज बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान किया था और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वेस्टइंडीज ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में काफी समय से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस ने वापसी की है जो आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए नवंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। इसके अलावा ऑल राउंडर रोवमेन पॉवेल को उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिनका नाम यानिक करियाह और रेमन रीफर है।

इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कप्तानी:

वेस्टइंडीज टीम की सीनियर चयन समिति ने जो 15 सदस्य टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी है उसके लिए निकोलस पूरन को कप्तान बनाया गया है। इससे पहले पूर्व दिग्गज आलराउंडर कीरोन पोलार्ड के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही, निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जो उम्र में विराट कोहली से छोटे लेकिन खेल रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

अब 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम की कमान निकोलस पूरन ही संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें कि वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। 2016 वेस्टइंडीज जीत का किस्सा तो आपको शायद याद ही होगा, जब कारलोस ब्राथवेट ने बेन स्टोक्स के एक ओवर में 4 सिक्स लगाकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें: T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर



टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम:

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक करियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर और ओडियन स्मिथ



Source: Sports