fbpx

ICAI 2022 : CA फाउंडेशन कोर्स के लिए आज से आवेदन शुरू, जानिए एग्जाम शेड्यूल

ICAI CA Foundation 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने दिसंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए आज यानी 14 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा। उम्मीदवार 4 अक्टूबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते है। बता दें कि बीते दिनों परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी थी।

14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक होगी परीक्षा

आईसीएआई द्वारा नौ सितंबर, 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 14, 16, 18 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

ईसीएआई सीए फाउंडेशन 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें

सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख : 14 सितंबर, 2022
सीए फाउंडेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख : 04 अक्टूबर, 2022
परीक्षा की तारीख : 14 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2022 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : अभी तय नहीं

यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2022: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

ईसीएआई सीए फाउंडेशन के लिए ऐसे करें आवेदन

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- icai.org पर जाएं।
– होम पेज पर Examinations के लिंक पर जाएं।
– इसके बाद ICAI CA Foundation Dec 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन की लिंक क्लिक करें।
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
– एप्लीकेशन फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें- Court Recruitment 2022: सिविल कोर्ट में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, चपरासी सहित विभिन्न पदों पर 7692 भर्ती, जानें आवेदन डिटेल

ईसीएआई सीए फाउंडेशन एग्जाम पैटर्न

आईसीएआई सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को 4 पेपर देंगे। नोटिफिकेशन मुताबिक पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं पेपर 3 और 4 के लिए उम्मीदवार के पास 2 घंटे का समय होगा। यह दोनो पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।



Source: Education