fbpx

Gujarat News: अहमदाबाद में यात्रियों के उतरने के तुरंत बाद ही अचानक बस में लगी आग, सभी सुरक्षित

गुजरात के अहमदाबाद शहरे के मेमनगर इलाके में हेलमेट सर्किल के पास आज सुबह एक BRTS बस में अचानक आग लग गई। इस घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस हादसे में BRTS बस पूरी तरह से जल गई है। बस में आग लगने के बाद बस स्टॉप को तुरंत खाली करा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बस में भीषण आग लगने के बाद आग की बड़ी-बड़ी लपटे देखी गईं और धुंआ पूरे बस स्टैंड पर फैल गया। प्रशासन आग बुझाने में लगी हुई है।

 

आग लगने के कुछ मिनच पहले ही बस से उतरे थे 40 यात्री

बस में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया था। बस में आग लगने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है कि आग लगने से कुछ मिनट पहले ही करीब 40 यात्री बस से उतरे थे। यात्रियों के उतरने के तुरंत बाद ही अचानक बस में आग लग गई। BRTS बस के स्टेशन पर पहुंचते ही बाकी बचे सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस में आग लगने से पूरे मेमनगर बीआरटीएस बस स्टैंड को खाली करा लिया गया है।



 

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना का लगाया जा रहा अंदाजा

आग बुझाने के लिए मौके पर फायर सर्विस कर्मी पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि बस पूरी तरह से से जल चुकी थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। चालक ने समय पर घटना को भांप लिया जिस कारण कोई बड़ी जनहानी होने से टल गई।

 

गुजरात में आज सुबह आग लगने की दो घटनाएं आईं सामने

गुजरात में इसके अलावा आज एक और जगह आग लगने की सुचना मिली थी। यह घटना गुजरात के वापी की है जहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना वापी के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) की है।

यह भी पढ़ें: एक मैसेज भेजकर 18 साल के लड़के ने हैक किया Uber का पूरा नेटवर्क, जांच जारी



Source: National

You may have missed