fbpx

sports news : रायपुर में उतरेंगे भारत समेत 12 देशों के बैडमिंटन सितारे, मिश्रित युगल में छत्तीसगढ़ के ईशान को पहली वरीयता

सीएम ट्रॉफी बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता 20 से रायपुर में

महिला एकल में मालविका को पहली और प्रदेश की आकर्षि को दूसरी वरीयता

पुरुष एकल में सौरभ वर्मा पहले वरीय खिलाड़ी

भारत समेत 12 देशों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

रायपुर. सीएम ट्रॉफी बैडमिंटन इंटरनेशनल चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन 20 सितंबर से रायपुर में किया जा रहा है। इसमें भारत समेत 12 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने राजधानी पहुंच रहे है, जिसमें थाईलैंड, कनाडा, अमरीका, मालदीव, मारिशस, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, जापान, युगांडा और जाम्बिया के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल हैं। राजधानी में पहली बार आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के ईशांत भटनागर और उनकी जोड़ीदार तनिषा किस्ट्रो को पहली वरीयता प्रदान की गई है। वहीं, महिला एकल में छत्तीसगढ़ की युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षि कश्यप को दूसरी वरीयता मिली है। महिला एकल में रायपुर में ही अभ्यास करने वाली नागपुर की मालविका बंसोड को पहली वरीयता दी गई है। पुरुष एकल में सौरभ वर्मा प्रथम वरीय खिलाड़ी हैं। इस स्पर्धा की 15 हजार यूएस डॉलर इनामी राशि है। यह स्पर्धा रायपुर के मोवा स्थित आई स्पोट्र्स बैडमिंटन एरिना में आयोजित की जा रही है। इसमें 20 व 21 सितंबर को क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, 22 से मुख्य ड्रॉ के मैचेज होंगे। 25 सितंबर को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

एकल में 64 खिलाडिय़ों का ड्रॉ
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 देशों के कुल 550 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें मुख्य और क्वालीफाइंग एकल मुकाबलों के लिए 64-64 खिलाडिय़ों का ड्रॉ बनाया गया है। वहीं, युगल में 32-32 जोड़ी उतरेंगे। महिला-पुरुष एकल के अलावा मिश्रित युगल, महिला युगल और पुरुष युगल मुकाबले खेले जाएंगे। एकल में मुख्य ड्रॉ में 48 खिलाडिय़ों को सीधे प्रवेश दिया गया है। 16 खिलाड़ी क्वालीफाइंग से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाएंगे। वहीं, 8 जोड़ीदार क्वालीफाइंग से युगल में मुख्य ड्रॉ में पहुंचेंगे।

आकर्षि की पहली भिड़ंत निक्की से

मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में विश्व की 55वीं नंबर की खिलाड़ी प्रथम वरीय आकर्षि कश्यप का मुकाबला गैर वरीय भारत की ही निक्की रैपरिया से होगी। पहली वरीय मालविका बंसोड़ क्वालीफाइंग खिलाड़ी से पहले राउंड में भिड़ेंगी। मिश्रित युगल पहले राउंड में पहली वरीय ईशान भटनागर व तनिषा क्रिस्टो की जोड़ी गैर वरीय मौनी व नितिन की जोड़ी से मुकाबला करेगी। दूसरी वरीय प्रदेश के वेंकट व जूही देवांगन को पहले राउंड में क्वालीफाइंग जोड़ी की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

6 मेजबान खिलाड़ी सीधे मुख्य ड्रॉ में
मेजबान छत्तीसगढ़ के 6 खिलाड़ी आकर्षि कश्यप, सिद्धार्थ प्रताप सिंह, श्रेयांश जायसवाल, ईशान भटनागर, वेंकट गौरव और जूही देवांगन सीधे मुख्य ड्रॉ के मुकाबले खेलने उतरेंगे। इनके अलावा लगभग प्रदेश के 16 खिलाड़ी क्वालीफाइंग मुकाबलों खेलेंगे।



Source: Education

You may have missed