fbpx

उत्तराखंड के लग्जरी रिजॉर्ट की देखिए तस्वीरें, जहां रिसेप्शनिस्ट थी अंकिता भंडारी

अंकिता हत्याकांड से पूरा उत्तराखंड उबल पड़ा है। एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करने वाली अंकिता भंडारी की नहर में धक्का देकर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने आपत्तिजनक काम करने से मना कर दिया था। वारदात को अंजाम रिजॉर्ट के मालिक ने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर दिया। रिजॉर्ट का मालिक हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है। ये वनंतारा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने पुलकित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।

पुलकित हरिद्वार के BJP नेता विनोद आर्य का बेटा है। विनोद आर्य उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोककर आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी तो थाने पर भी धावा बोल दिया। तस्वीरों के जरिए देखिए उस लग्जरी रिजॉर्ट को जहां बतौर रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी काम करती थी।

यह भी पढ़ें – कौन है पुलकित आर्य? जो रिजॉर्ट रिसेप्शनिस्ट की हत्या के आरोप में हुआ गिरफ्तार, विवादों से है पुराना नाता

uttarakhand_resort1.jpg

पौड़ी के एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल के मुताबिक, ऋषिकेश-चिल्ला मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में पुलकित आर्य का एक रिजॉर्ट है। इसी रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी।

वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली श्रीकोट, पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी 18 सितंबर से लापता थी। 19 सितंबर को रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराई।

uttarakhand_resort6.jpg

डीएम पौड़ी ने बीती 22 सितंबर को मामला लक्ष्मणझूला पुलिस को ट्रांसफर किया। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अंकिता पर रिजार्ट में रुकने वालों से संबंध बनाने का दबाव डालते थे। अंकिता के इनकार पर विवाद हुआ।

uttarakhand_resort5.jpg

18 सितंबर की रात आरोपियों ने शराब पीने के बाद अंकिता को मार डाला। पुलिस ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

uttarakhand_resort2.jpg

पूछताछ में पहले तो आरोपी टाल-मटोल करते रहे और पुलिस को गुमराह किया। हालांकि सख्ती के बाद उन्होंने अंकिता की हत्या कबूल कर ली।

uttarakhand_resort3.jpg

आरोपियों ने अंकिता का शव चिल्ला नहर में फेंकने की बात भी मान ली। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के बयानों के आधार पर ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को चीला नहर क्षेत्र में शव को खोजने के लिए लगाया। 

uttarakhand_resort4.jpg

शनिवार सुबह सर्चिंग के दौरान SDRF की टीम ने चिल्ला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें – अंकिता हत्याकांड : एक्शन में उत्तराखंड सरकार, ऋषिकेश में पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM बोले – दी जाएगी कड़ी सजा



Source: National

You may have missed