fbpx

ENGW vs INDW 3rdODI: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 16 रनों से हराया, सीरीज को 3-0 से जीतकर झूलन गोस्वामी को दिया शानदार तोहफा

ENGW vs INDW 3rdODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे का आज तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच ऐतिहासिक लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 रनों से जीत दर्ज की है। इससे पहले इंग्लैंड विमेन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने 170 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 153 रनों पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया ने इस मैच को 16 रनों से जीत कर, तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया

मैच का हाल:

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उम्मीद के अनुसार बल्लेबाजी नहीं की लेकिन फिर भी टीम 169 रन बनाने में सफल रही। मैच में टीम इंडिया के पांच बल्लेबाजों के खाते भी नहीं खुले, हालांकि ओपनर स्मृति मंधाना ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा दीप्ति शर्मा के नाबाद 68 रनों की पारी की बदौलत टीम इंडिया इंग्लैंड को 170 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही। इसके अलावा पूजा वस्त्रकर 22 रन बनाकर दहाई के अंक में पहुंचने वाली तीसरी खिलाड़ी थी।

वहीं मैच में शेफाली वर्मा, यशिका भाटिया, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड का खाता भी नहीं खुला था। इंग्लैंड की तरफ से मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट केट क्रॉस ने लिए, इसके अलावा फेरिया कैंप और एस्सेल टोन ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा फेरिया डेविस और चार्लोट डीन को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज हराने में भारत की मदद कर सकते हैं ये 3 गेंदबाज

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 153 रनों पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा चार्लोट डीन ने 47 रन बनाए। इसके अलावा एमा लैंब ने 21 और कप्तान एमी जोंस ने 28 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ को दो-दो विकेट मिले, इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने पारी के 44 ओवर में एक विकेट निकालकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जो अभी भी है टीम का हिस्सा





Source: Sports