fbpx

AUS सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे 2 खिलाड़ी जो T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नैया डुबो देंगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खत्म हो गई। भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बहुत ही जरूरी थी। भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में अभी भी डेथ ओवर्स की दिक्कत चल रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में शायद ये भी खत्म हो जाएगी। खैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने बैट से अच्छा प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में दम दिखाया। दो खिलाड़ी टीम में ऐसे भी थे जो फ्लॉप रहे। अब इन दोनों की वजह से टी-20 वर्ल्ड की ट्राफी हार के हाथ से जा सकती है।


1) भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन एशिया कप से ही खराब चल रहा है। अनुभवी गेंदबाज होने के बाद भी वो लगातार रन लुटा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज उनके लिए अच्छी नहीं रही। दो मैच उन्होंने खेले और दोनों ने जमकर उनकी कुटाई हुई। सीरीज के पहले टी20 मैच में भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए थे। वहीं तीसरे टी20 में उन्होंने 3 ओवर में ही 39 रन खर्च कर दिए और 1 ही विकेट अपने नाम किया। डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी पर बल्लेबाज अब जमकर रन बना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी आसनी से उनके ऊपर रन बनाए। अगर भुवी का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फिर टी-20 वर्ल्ड कप में दिक्कत हो सकती है।

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 खिलाड़ी





Source: Sports

You may have missed