fbpx

IND vs SA 1st T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिवेंद्रपुरम में खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ये फैसला उनका बहुत सरी रहा। साउथ अफ्रीका की आधी टीम 10 रन के अंदर ही पवेलियन चली गई। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रनों का स्कोर खड़ा किया। अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे और इसके बावजूद भारतीय टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त अब बना ली है।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फेल

अफ्रीकी बल्लेबाजों के साथ इस मैच में तू चल मैं आया वाली बात हो गई। टेम्बा बावुमा (0), क्विंटन डिकॉक (1), राइली रूसो (0), डेविड मिलर (0), ट्रिस्टन स्टब्स (0) भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। वेन पार्नेल और एडम मार्करम ने पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मार्करम भी 25 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीकी ने बड़ी मुश्किल से 12वें ओवर में 50 का आंकड़ा पार किया।

यहां से साउथ अफ्रीका ने लड़खड़ाते हुए 100 का स्कोर पार किया। एक समय लगा था कि साउथ अफ्रीका पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाएगा लेकिन अंत में केशव महाराज ने 35 गेंदों में 41 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर, अर्शदीप सिंह-दीपक चाहर ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को किया पस्त



भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को जल्दी दो बड़े झटके लग गए थे। कप्तान रोहित शर्मा 0 और विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और सूर्य़कुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। दोनों मैदान पर डटे रहे और बाद में ताबड़तोड़ बैटिंग की। दोनों ने आसानी से भारत को 20 बॉल शेष रहते हुए जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया। वहीं केएल राहुल ने भी 56 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 93 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। साउथ अफ्रीका तरफ से कगिसो रबाडा और नोर्खिया ने 1-1 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में विराट कोहली ने अपने करियर की 100 इनिंग्स पूरी की



Source: Sports