fbpx

राम-कृष्ण को नहीं मानने का ऐलान करने वाले दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया इस्तीफा, कही ये बात

AAP Minister Rajendra Pal Gautam Resigns: भगवान राम और श्री कृष्ण को नहीं मनाने का ऐलान करने वाले दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज मंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से त्यागपत्र देते हुए कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी वहज से पार्टी पर किसी भी तरह की आंच आए।

हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे गुजरात चुनाव को बड़ा मसला बताया जा रहा है। दरअसल गुजरात विधानसभा चुनाव में आप पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है। आप को यह डर था कि राजेंद्र पाल गौतम के बहाने भाजपा गुजरात के हिंदू वोटरों को पार्टी के खिलाफ कर सकती है। ऐसे में केजरीवाल इस समय कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। एक दिन पहले ही केजरीवाल ने गुजरात में खुद को श्री कृष्ण से जोड़ा था।

 



मंत्री के बौद्ध धर्म के कार्यक्रम का वीडियो हुआ था वायरल

मालूम हो कि पांच अक्टूबर को मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम बौद्ध धर्म के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां का एक वीडियो बाद में वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में लोगों को शपथ दिलाई गई कि वो हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करेंगे और न ही उन्हें ईश्वर मानेंगे। इस वीडियो के वायरल होने पर आप मंत्री पर हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगा था। जिसके बाद आज राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें – AAP के मंत्री ने ली शपथ – ‘राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा’, BJP ने घेरा तो देने लगे सफाई



Source: National

You may have missed