fbpx

शाहीन अफरीदी ने सटीक यॉर्कर से तोड़ा रहमनुल्लाह गुरबाज का अंगूठा, हॉस्पिटल पहुंचा अफगानी बल्लेबाज, Video वायरल

Afghanistan vs Pakistan Warmup Match: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। घुटने की चोट एक चलते अफरीदी एशिया कप 2022 नहीं खेल पाये थे। लेकिन एक बार फिर उनकी मैदान में वापसी हो गई है और बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वर्मअप मैच खेल रहे हैं। इस मैच में अफरीदी ने एक ऐसी गेंद डाली। जिसके चलते अफगानिस्तानी सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज चोटिल हो गए हैं।

ब्रिसबेन के गाबा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे आधिकारिक वॉर्म-अप मैच में अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद सीधा बल्लेबाज के पैर पर दे मारी। अफरीदी ने एक सटीक यॉर्कर गेंद फेंकी। यह गेंद सीधा गुरबाज के पैर पर जा लगी और इसके बाद यह खिलाड़ी दर्द में तड़पता नजर आया।

जैसे ही गेंद गुरबाज के अंगूठे में लगी वे लंगड़ाने लगे और वहीं बैठ गए। इसके बाद फीजियो को मैदान में बुलाया गया। चोट इतनी गहरी थी कि गुरबाज को साथी खिलाड़ी के कंधे पर लटक कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद गुरबाज को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनके बाएं पैर का स्कैन होगा। इस गेंद पर अंपायर ने गुरबाज को एलबीडबल्यू आउट भी करार दिया।



इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की शुरुआत ही खराब रही और पहले ही ओवर में गुरबाज आउट हो गए। इसके बाद विकेट की जड़ी लग गई और देखते ही देखते मात्र 48 रन पर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद नबी ने बनाए। नबी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर एक सिक्स और 5 चौके की मदद से 51 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा इब्राहिम ज़दरान ने 35 और उस्मान घनी ने 32 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए अफरीदी और हरीश रौफ ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट लिए।

जवाब में पाकिस्तान ने 2.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाजी कर रहे हैं। बारिश के चलते यह मैच पूरा नहीं हो पाया है।



Source: Sports