बेंगलुरू में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, कई गाड़िया क्षतिग्रस्त, IMD ने आज के लिए जारी किया येलो अलर्ट
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार शाम से भारी बारिश देखने को मिली है, जिससे बेलंदूर के आईटी क्षेत्र सहित शहर के पूर्व, दक्षिण और मध्य भाग में कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने बताया कि “शहर के उत्तरी हिस्से में राजामहल गुट्टाहल्ली में 59 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 से 5 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।
वहीं भारी बारिश के कारण मैजेस्टिक के पास एक दीवार गिर गई, जिसकी वजह से सड़क के किनारे खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इससे पहले पिछले महीने शहर में लगातार तीन दिनों तक बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई थी, जिससे राज्य की सत्ता में स्थापित भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई बर्फबारी, कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ से ढके पहाड़, देखिए खूबसूरत नजारे
1 अक्टूबर से अब तक बेंगलुरु में 311.5 मिमी हो चुकी है बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि बेंगलुरु में बुधवार को 60.5 मिमी बारिश हुई है। वहीं 1 अक्टूबर से अब तक शहर में 311.5 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही इस साल अब तक 1,795.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए बेंगलुरु में तापमान अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।
बेंगलुरु का पूर्वी क्षेत्र बारिश से बुरी तरह प्रभावित: तुषार गिरी नाथ
आज सुबह तड़के पत्रकारों से बात करते हुए बेंगलुरु महानगर पालिका (BMC) के मुख्य आयुक्त तुषार गिरी नाथ ने कहा कि “पूर्वी क्षेत्र बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ था। हमारे अधिकारी लोगों की मदद के लिए सब कुछ कर रहे हैं।” अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सड़क के किनारे की नालियों से रुकावटें दूर करें ताकि बारिश का पानी सड़क पर जमा न हो।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में बारिश से IT कंपनियों को 225 करोड़ रुपए का नुकसान, CM बसवराज बोम्मई राहत देने के लिए करेंगे चर्चा
वाहन मालिकों की नुकसान की भरपाई करेगा BMRCL
बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के प्रबंध संचालक अंजुम परवेज ने बताया कि यह दीवार साल 2015-2016 में बनी थी, जो मेट्रो की संपत्ति को बचाने के लिए बनाई थी। भारी बारिश की वजह से मिट्टी की पकड़ कमजोर हो गई और पानी की निकासी न होने की वजह से यह दीवार ढह गई जिससे काफी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमने वाहन मालिकों से बात कर ली है और उनको नुकसान की भरपाई का आश्वसन दिया है।
Source: National