fbpx

Special Vastu Tips: घर के यहां भूलकर भी ना रखें माचिस, जानें क्या है कारण

Mandir at Home: सनातन धर्म में पूजा-पाठ का बहुत महत्‍व है इसी कारण अधिकांश घरों में मंदिर भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में बने इन मंदिर के लिए ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ चीजें रखने की मनाही की गई है। दरअसल माना जाता है कि मंदिर में इन चीजों का होना घर में नकारात्‍मकता लाता है और कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में पूजा वाले कमरे में में रखने से वर्जित की गई इन चीजों में एक माचिस भी है। तो चलिए आइए जानते हैं कि माचिस समेत किन चीजों को मंदिर में रखना वर्जित किया गया है और क्‍यों किया गया है।

घर के मंदिर में क्या क्यों नहीं रखें :
दरअसल मंदिर घर का सबसे पवित्र स्थान होता है यहां पर माचिस रखना घर में नकारात्‍मकता लाता है और अपशगुन का कारण बनता है। घर के मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति-तस्‍वीरें रखी जाती हैं, उनकी पूजा की जाती है इसलिए यहां पर हमेशा पवित्र और सकारात्‍मकता लाने वाली चीजें ही रखनी चाहिए। वरना देवी-देवता नाराज होकर दंड दे सकते हैं।

यदि मंदिर के आसपास माचिस रखनी ही है तो उसे अलमारी या दराज में रखें. माचिस को खुले में न रखें। इसके अलावा दीप-धूप के समय माचिस इस्‍तेमाल करने के बाद तीलियों को वहीं आसपास न फेंकें। ये तीलियां नकारात्‍मक ऊर्जा आकर्षित करती हैं और कई तरह से नुकसान का कारण बनती हैं। माना जाता है कि घर के मंदिर में माचिस या लाइटर जैसा ज्वलनशील सामान रखने से पूजा का फल नहीं मिलता है।

अभी हटा दें इन चीजों को भी मंदिर से-

– घर के मंदिर में कभी भी मुरझाए हुए फूल ना रखना आर्थिक तरक्‍की और करियर में सफलता को रोकता है। कई तरह की रुकावटें पैदा करता है।

– मंदिर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति या तस्‍वीरें रखना जीवन में बड़ी विपत्ति ला सकता है. घर में कलह, धन हानि, बीमारी का कारण बनता है।

– एक ही देवी-देवता की एक से ज्‍यादा मूर्तियां रखना घर में बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है. ना ही पूजा घर में पूर्वजों की तस्‍वीर रखें. इनका स्‍थान अलग होन चाहिए।

– धूप बत्‍ती, अगरबत्‍ती की राख मंदिर में न रखें. ना ही दीपक की जली हुई बाती रखें।



Source: Dharma & Karma