दिल्ली को दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनना चाहते हैं CM अरविंद केजरीवाल, कहा- हम सही रास्ते में
हर साल दिवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा तूल पकड़ लेता है। आसपास के राज्यों में जलाई जाने वाली पराली और होने वाली आतिबाजियों के कारण दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बहुत ही खराब हो जाती है। इस साल भी दिवाली से पहले ही देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ और ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए कहा कि एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में आठ भारत के हैं, जिसमें दिल्ली शामिल नहीं है।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट करते हुए 2 ग्राफ की फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ये 2 ग्राफ दिखाते हैं कि दिल्लीवासियों के लगातार प्रयास से प्रदूषण कम हो रहा है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस बार 7 साल मे सबसे कम: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि “दीवाली से पहले दिल्ली के प्रदूषण मे रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है। बड़ी उपलब्धि है कि दीवाली के पूर्व दिल्ली मे प्रदूषण स्तर इस बार 7 साल मे सबसे कम रहा है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “अरविंद केजरीवाल के निरंतर प्रयासो से दिल्ली की हवा मे यह सुधार आया है। जब तक दिल्ली की हवा पूरी तरह साफ नही होती,हम नहीं रुकेंगे।”
Source: National