fbpx

"उसने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया", जानिए किसके लिए और क्यों ऐसा कहा विराट कोहली ने

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) 2022 का बिगुल 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में बज चुका है। इसके सुपर-12 स्टेज की शुरुआत भी 22 अक्टूबर से हो चुकी है। 23 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट में भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) का मैच देखने को मिला। चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच हुए इस मैच पद सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई थी। आखिरी ओवर में भारत ने पाकिस्तान पर एक बार फिर एक रोमांचक जीत हासिल की। भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में अपने एक साथी खिलाड़ी के बारे में एक बयान दिया है।

“उसने दिमाग से ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया”

कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साहसी फैसले की तारीफ करते हुए कहा, “जब आपको प्रति ओवर 15-16 रन चाहिए होते हैं और अंत में सिर्फ 2 गेंद पर 2 रन ही बचते हैं, तब लोग राहत की साँस लेते हैं और सोचते हैं कि अब तो काम खत्म। तब दिनेश कार्तिक आउट हो गया। इसके बाद अश्विन आया और मैंने उससे कवर्स के ऊपर से शॉट खेलने को कहा। पर उसने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। लाइन के अंदर आकर उस बॉल को वाइड करवा देना एक साहसी काम था। इसके बाद स्थिति आसान हो गई और हमें सिर्फ गैप से शॉट मारने की ज़रूरत रह गई, जो उसने आसानी से कर दिया।”



यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar की T20 World Cup 2022 को लेकर भविष्यवाणी, बताए 4 मज़बूत दावेदार, जानिए क्या कहा भारत के बारे में



Source: Sports

You may have missed