Google पर बड़ा एक्शन, CCI ने इस कारण लगाया 936 करोड़ का जुर्माना
CCI Action on Google: दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज होने वाले सर्च इंजन गूगल पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने बड़ा एक्शन लिया है। सीसीआई ने गूगल पर 936.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। सीसीआई ने इस कार्रवाई के पीछे जो कारण बताया है कि उसके अनुसार जब कोई भी App developer गूगल प्लेस्टोर पर अपनी App को बेचना चाहता है या फिर App/Mobile Game के सहारे पैसा कमाना चाहता है तो उसे Google का payment सिस्टम use करना पड़ता है। गूगल का यह नियम भारतीय प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन है। इसलिए उसपर यह कार्रवाई ककी गई है।
सीसीआई ने गूगल पर CCI ने 936.44 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही गूगल को आदेश दिया है की गूगल प्ले स्टोर पर App developers को थर्ड पार्टी पेमेंट सिस्टम और UPI के तहत पैसा कमाने की सुविधा दी जाए। सीसीआई ने यह भी आदेश दिया कि गूगल किसी भी APP DEVELOPER को उसका ही PAYEMENT SYSTEM प्रयोग करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है।
20 अक्टूबर को गूगल पर लगा था 1137 करोड़ रुपए का जुर्माना
मालूम हो कि गूगल पर यह भारी भरकम जुर्माना एक महीने में दूसरी बार लगाया गया है। इससे पहले बीते 20 अक्टूबर को CCI ने गूगल पर 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। तब एंड्राइड फ़ोन में गूगल द्वारा अपनी app का वर्चस्व बनाये रखने के लिए अपनी apps को pre intall के तौर पर देने और यूजर को डिलीट तक ना करने देने की वजह से गूगल पर जुर्माना लगाया गया था।
गूगल ने कहा- हम सीसीआई के आदेश की करेंगे समीक्षा
इधर सीसीआई की कार्रवाई पर गूगल ने सफाई देते हुए कहा था कि यह भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ा झटका है। हम प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने वाले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश की समीक्षा करेंगे। उसके बाद जो भी निर्णय लेना होगा, लेंगे।
सीसीआई ने कार्रवाई के बाद अपने आदेश में गूगल को अनुचित कारोबारी गतिविधियां बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही, कामकाज के तरीकों में बदलाव करने को भी कहा था। जिसके बाद गूगल की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई थी।
यह भी पढ़ें – लोन एप चलाने वालों पर होने वाला है बड़ा एक्शन
Source: National