धोखाधड़ी की रकम से ब्यावर में खरीदा एक करोड़ का भूखण्ड
अजमेर. फर्जी दस्तावेज से मृत महिला के नाम की बेशकीमती जमीन बेचान के आरोपी ने काली कमाई की मोटी रकम से ब्यावर में जमीन खरीद ली। पुलिस धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी से शहर के व्यवसायी को जाली दस्तावेज से जमीन बेचकर लगाई गई करोड़ों की चपत के मामले में रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
पुलिस पड़ताल में आया कि भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा मोती नगर निवासी कन्हैयालाल उर्फ बबलूनाथ ने अजमेर शहर के बड़े व्यवसायी पवन कुमार जैन को पालरा क्षेत्र में करोड़ों की बेशकीमती जमीन मृत महिला के फर्जी दस्तावेज से सस्ते दाम में बेचकर मोटी रकम वसूल ली। आरोपी बबलूनाथ ने पवन कुमार जैन से जमीन बेचान के बदले मिली रकम में से करीब एक करोड़ रुपए का बड़ा निवेश ब्यावर में भूखण्ड खरीद में कर दिया। प्रकरण में पुलिस ब्यावर में खरीदे गए भूखण्ड की भी गहनता से पड़ताल में जुटी है।
अब तक 17 लाख बरामद
प्रकरण की अनुसंधान में जुटे थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने व्यवसायी पवन कुमार जैन से जमीन बेचान के नाम पर जरिए चेक हुए भुगतान की रकम 38 लाख रुपए में से 17 लाख रुपए की रकम आरोपी बबलू नाथ के घर व उसकी कार से बरामद कर ली। जबकि आरोपी बबलू नाथ और उसके सहयोगी दिनेशचन्द्र शर्मा व सूर्यप्रकाश शर्मा के बैंक खातों से भी पुलिस रकम बरामदगी के प्रयास में जुटी है।
यह है मामला
सिविल लाइन्स थाने में 7 अक्टूबर को शास्त्रीनगर के हिमांशु आचार्य ने रिपोर्ट दी कि पिता आनन्द प्रकाश व चाचा गोविन्द प्रसाद की परबतपुरा स्थित मालिकाना हक की जमीन है। राजस्व रिकॉर्ड में भूमि दादी विमला देवी पत्नी रामधन आचार्य पुत्री घीसालाल जोशी के नाम थी। दादी ने अपने जीवनकाल में 4 जुलाई 2006 को पिता व चाचा के हक में पंजीकृत वसीयतनामा निष्पादित कर दिया लेकिन उन्हें पता चला कि कुछ लोगों ने जमीन को षडयंत्रपूर्वक व्यवसायी केसरगंज निवासी पवनकुमार जैन को बेच दी। इसमें जयपुर बनीपार्क की मधु पत्नी पवन यादव, सूर्यप्रकाश शर्मा गवाह हैं। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर फर्जी नामान्तरण भी करवा लिया।
Source: Lifestyle