fbpx

T20 World Cup 2022: लुंगी निडी की शानदार गेंदबाजी के बाद मार्करम का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

भारत द्वारा दिये गए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 3 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए। अर्शदीप सिंह ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। डिकॉक एक रन बना सके। इसके बाद तीसरी गेंद पर राइली रूसो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रूसो खाता भी नहीं खोल सके। रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था।

पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने कप्तान तेम्बा बावुमा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। बावुमा 15 गेंदों में 10 रन बना सके। पावरप्ले खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन था। इसके बाद मार्करम और मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाया। 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एडेन मार्करम को सूर्यकुमार यादव को कैच आउट कराया। मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें रोहित-कोहली ने दो जीवनदान दिए थे।

इससे पहल दक्षिण अफ्रीका की तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई अन्य भारतीय गेंदबाज टिक नहीं पाया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। सूर्यकुमार ने 40 गेंद पर छह चौके और तीन सिक्स की मदद से 68 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए एनगिडी के अलावा वेन पार्नेल ने तीन और एनरिक नॉर्त्जे ने एक विकेट लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल ने पहला ही ओवर मेडन डाला। इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाया। लेकिन तभी पंचवे ओवर में लुंगी एनगिडी ने एक ओवर में भारत को दो झटके दिए। उन्होंने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। एनगिडी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 15 रन के स्कोर पर आउट किया। उसके तुरंत बाद एनगिडी ने केएल राहुल को 9 रन के निजी स्कोर पर एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट कराया।

भारत इस दोहरे झटके से उभर भी नहीं पाई कि एनगिडी ने भारत को दो और झटके दिये। भारत को विराट कोहली के रूप में तीसरा और बड़ा झटका लगा है। वह 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। कोहली ने पिछली दो पारियों में नाबाद 82 और नाबाद 62 रन बनाए थे। इसके बाद अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। वह खाता भी नहीं खोल सके और नॉर्त्जे कि गेंद पर विकेटकीपर डिकॉक को कैच दे बैठे। इसके बाद क्रीज़ पर हार्दिक पांड्या आए। लेकिन एनगिडी कि गेंदबाजी के सामने वे भी नहीं तिक पाये और मात्र 2 रन बनाकर रबाडा को कैच दे बैठे। भारत ने 50 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए।

सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 3 चौके और 3 सिक्स की मदद से टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। सूर्य ने अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने भारत को संभालने का काम किया। लेकिन तभी कार्तिक वेन पार्नेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। उनका कैच राइली रूसो ने लिया। कार्तिक 15 गेंदों पर छह रन बना सके। दिनेश कार्तिक ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई।

भारत का सातवां विकेट आर अश्विन के रूप में गिरा, जो 7 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर कैगिसो रबादा के हाथों कैच आउट हुए। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव भी आउट हुए, जो 40 गेंदों में 68 रन बनाने में सफल हुए। इस मैच के लिए भारत ने एक बदलाव किया था। टीम ने फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी एक बदलाव किया है। फिरकी गेंदबाज तबरेज शम्सी की जगह केशव महाराज को टीम में शामिल किया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 30वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में दक्षिब अफ्रीका ने एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है।

भारत द्वारा दिये गए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 3 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट खो दिए। अर्शदीप सिंह ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया। डिकॉक एक रन बना सके। इसके बाद तीसरी गेंद पर राइली रूसो को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। रूसो खाता भी नहीं खोल सके। रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था।

पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी छठे ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने कप्तान तेम्बा बावुमा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। बावुमा 15 गेंदों में 10 रन बना सके। पावरप्ले खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 24 रन था। इसके बाद मार्करम और मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को आगे बढ़ाया। 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने एडेन मार्करम को सूर्यकुमार यादव को कैच आउट कराया। मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें रोहित-कोहली ने दो जीवनदान दिए थे।

यह पढ़ें: PAK vs ZIM: वसीम जूनियर की गेंदबाजी का कहर, नीदरलैंड को 7 विकेट से हरा पाकिस्तान ने दर्ज़ की टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत



Source: Sports