गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज टूटने से बड़ा हादसा, 60 से अधिक लोगों की मौत की खबर, जांच के लिए SIT गठित
गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज टूटने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। अचानक ब्रिज टूटने से बड़ी संख्या में मौजूद लोग नदी में गिर गए हैं। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें स्थानीय लोग भी पुलिस प्रसासन की मदद कर रहे हैं। वहीं NDRF की 2 टीम भी बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हो गई है। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि आज शाम को मोरबी में लगभग 6:30 बजे सस्पेंशन ब्रिज टूट गया है, जिसमें उस समय 150 से अधिक लोग मौजूद थे। इस घटना में मात्र 15 मिनट में शहर का पूरा तंत्र घटना स्थल पर पहुंच गया। बचाव कार्य में अभी तक लगभग 70 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ब्रिज में रिनोवेशन का काम चल रहा था, जिसे 5 दिन पहले ही शुरू किया गया था। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मोरबी के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही हादसे की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों को मदद का आश्वासन दिया है। PMO ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की है, और “बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है।” इसके साथ ही पीएम मोदी की ओर से मुआवजे की भी घोषणा की गई है। इस हादसे में जान गंवाने वालों प्रत्येक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
गुजरात जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
गुजरात जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (02822243300) जारी किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है।
Source: National