fbpx

कंतारा का बनेगा हिंदी रीमेक! जानें कौन सा एक्टर निभाएगा लीड रोल? ऋषभ शेट्टी ने दिया जवाब

कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ सुर्खियों में है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल कर रही है। फिल्म को जो भी देखकर आ रहा है इंप्रेस होकर लौट रहा है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड प्रदर्शित की गई है। वहीं इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी खूब कमाई कर रही है। अब ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक पर बात की है जिसे लेकर लोग एक्साइटेड हो गए हैं।

हाल ही में ‘कांतारा’ स्टार ऋषभ शेट्टी ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर खुलकर बात की। इंटरव्यू के दौरान ऋषभ से जब पूछा गया कि क्या ‘कांतारा’ का हिंदी रीमेक बनना चाहिए?

इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, ‘कांतारा का हिंदी रीमेक बनने का कोई भी चांस नहीं है, ऐसा मुझे लगता है और यही सही भी रहेगा। क्योंकि पहले ही फिल्म का डब हुआ हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका है।’

यह भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसी फिल्म ‘राम सेतु’



बॉक्स ऑफिस पर डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा का जलवा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कन्नड़ के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली कंतारा अब हिंदी बेल्ट में भी बवाल मचा रही है। कांतारा’ की कहानी मूलत: तटीय कर्नाटक में स्थापित है और भूमि की राजनीति और मनुष्य बनाम प्रकृति के मुद्दे से संबंधित है।

तटीय कर्नाटक के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है, जो एक ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी, मुरली (किशोर) के साथ लॉगरहेड्स में है। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसे ऋषभ ने लिखा और निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें- अपनी सास की इस आदत से परेशान हुईं कैटरीना कैफ!



Source: Education