fbpx

फेक अलर्ट: महंगाई के खिलाफ लोगों ने पीएम मोदी के आवास तक निकाली रैली? वायरल हो रहा है ये वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी कोई फोटो, कभी वीडियो तो कभी किसी का कोई पोस्ट। ऐसा ही कुछ इन दिनों भी हो रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि लोगों महंगाई के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के आवास तक रैली निकाली। आइए जानते हैं क्या है मामला।

rally in delhi

क्या है वायरल वीडियो में

दरअसल, फेसबुक पर हैल्लो कानपुर ग्रुप में Pan Sandeep नाम के यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर काफी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वीडियो में दावा करते हुए कैप्शन में लिखा गया ‘देश की नजात पीएम आवास की तरफ निकल चुकी है देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था महंगाई ट्रैफिक जैसे कड़क नियम पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दाम को लेकर देश की जनता अब मोदीजी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए निकल चुकी है। मीडिया वाल ये खबर नहीं दिखाएंगे।’


सच्चाई जान लीजिए

इसके बाद तो इस वीडियो को अन्य कई यूजर ने इसी दावे के साथ शेयर किया। लेकिन जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमें पता चला कि इस वीडियो के साथ जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत है। ये वायरल हो रहा वीडियो पिछले साल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच हुई तनातनी के कारण आम आदमी पार्टी ने जो प्रदर्शन किया, उसका है। इस वीडियो को अरविंद केजरीवाल के वेरिफाइड फेसबुक पेज से 17 जून 2018 को लाइव किया गया था। हालांकि, वीडियो तब बनाया गया था जब आप समर्थकों का हुजूम पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग तक रैली निकाल रहे थे। लेकिन इस वीडियो के साथ अब जो दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह गलत है।



Source: Education