fbpx

नए स्कूटर पर बैठकर आए कलेक्टर साहब, पुलिस आई तो भागने लगे, देखें VIDEO

ग्वालियर। सूटबूट पहने नए कलेक्टर साहब दफ्तर पहुंचे और स्टेनो से बोले- मैं 2020 बैच का आइएएस ऑफिसर हूं। कलेक्टर पद पर ज्वाइनिंग देने आया हूं। मेरी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की है। इतना सुनते ही वहां मौजूद अफसर सकते में आ गए। कलेक्टर परिसर में नए कलेक्टर के आने से दिनभर हड़कंप मचा रहा। पुलिस के पहुंचने पर कलेक्टर साहब भागते भी नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

यह वाकया ग्वालियर के कलेक्टर दफ्तर (gwalior collector office) का है। दरअसल, शुक्रवार को सूटबूट पहने एक युवक नीले रंग के नए स्कूटर पर बैठकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचा था। वो सीधे कलेक्टर के स्टेनो के पास पहुंचा और बोला- मैं 2020 बैच का आइएएस ऑफिसर हूं। मैं कलेक्टर पद पर ज्वाइन करने आया हूं। मेरी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की है। युवक ने अपना नाम एम शाक्य बताया। यह सुन कलेक्टर के स्टेनो सकते में आ गए। उन्होंने उस युवक को अपनी बातों में लगा दिया और पुलिस को बुलवा लिया। युवक स्टेनो से बातें करता रहा तब तक वहां पुलिस के जवान पहुंच चुके थे।

 

यहां देखें VIDEO

 

यह है मामला

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (kaushlendra vikram singh ias) अपने दफ्तर में नहीं थे। वे शहर में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रिसीव करने गए थे। तभी कलेक्टर दफ्तर में एक युवक अपने हाथों में बैग लेकर आया और स्टेनो कक्ष में पहुंच गया। वहां पर स्टेनो अभिषेक तिवारी और विद्यासागर जायसवाल बैठे हुए थे। युवक उनसे बोला कि मुझे ग्वालियर कलेक्टर पद पर ज्वाइन करना है, ज्वाइन करवाइए। मेरा चैंबर कहां है। यह सुन वहां मौजूद व्यक्ति चौंक गए। क्योंकि इससे पहले इस प्रकार से कोई सीधी नियुक्ति (direct appointed ias officer) नहीं हुई थी।

ज्वाइन करने आए ‘कलेक्टर साहब’ को आराम से बैठाया गया और नियुक्ति पत्र मांगा गया तो उसने कहा कि राष्ट्रपति के यहां से सीधे नियुक्ति हुई है, पत्र नहीं है। युवक ने अपना चैंबर और नेमप्लेट के बारे में भी पूछा। स्टेनो ने उसे बातों में लगाए रखा और इस बीच वहां कलेक्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी और पुलिस को बुला लिया गया। युवक से पूछताछ की गई।

 

ज्वाइन कराने में देरी कर रहे हैं

थाने के एएसआइ भूपेंद्र कटारे भी वहां पहुंच गए थे। इस दौरान वो किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहता रहा कि यह लोग ज्वाइन कराने में देरी कर रहे हैं। पुलिस से बातचीत में युवक ने बताया कि उसका नाम एम. शाक्य है और एमटेक किया है। वो 2020 बैच का आइएएस आफिसर है। उसकी नियुक्ति राष्ट्रपति ने की है। युवक ने अपना पता बी-27 आनंद नगर बताया। युवक स्कूटर क्रमांक एमपी-07-0679 से आया था। जब एएसआई कहा कि वे हमारे पीछे-पीछे स्कूटर से आएं। तो युवक उनके पीछे आने की बजाय वहां से रफूचक्कर हो गया। पुलिस को बाद में पता चला है कि उसका कोई आपराधिक इरादा नहीं था। वो एक सिरफिरा युवक था और मानसिक भ्रम का शिकार था। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक उस युवक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।



Source: Education