fbpx

UGC NET Result 2022: यूजीसी नेट रिजल्ट आज होगा जारी, इस Direct Link से करें चेक

UGC NET Result 2022 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रही है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते है। UGC के अध्यक्ष ममीडाला जगदीश कुमार ने शुक्रवार रिजल्ट जारी करने के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, UGC NET के रिजल्ट 5 नवंबर (शनिवार) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए जाएंगे। हर साल लाखों की संख्या में पीएचडी की पढ़ाई करने या प्रोफेसर बनने के लिए परीक्षा देते है।

8 से 14 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। यूजीसी नेट 2022 की आंसर-की और फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी हैं। अब यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थी बेसब्री से कर रहे हैं। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी होगा। जिसे चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

कैसे करें डाउनलोड

– सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– अब नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज कर सबमिट करें।
– इसके बाद आपके सामने यूीजीसी नेट रिजल्ट 2022 नजर आएगा।
– भविष्य के लिए इसको डाउनलोड कर प्रिंट करा लें।

पास के लिए लाने होंगे इतने नंबर

उम्मीदवारों को हर पेपर पास करना होगा। पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक प्राप्त करना होगा, वहीं आरक्षित श्रेणी वालों 100 में से 35 अंक लाना होता है। पेपर 2 की बात करें तो अनारक्षित उम्मीदवारों को 200 में से 70-75 अंक प्राप्त करने होंगे। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 65 से 70 होंगे। वहीं, एससी के लिए 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 अंक लाना होता होगा।



Source: Education