fbpx

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन इन उपायों से बनने लगेंगे सारे बिगड़े काम

Sunday Upay: सप्ताह के हर दिन की भांति ही रविवार का दिन सूर्यदेव (सूर्य नारायण) की आराधना के लिए अति विशेष (suryadev blessings) माना गया है। ज्योतिष में सूर्यदेव (Suryadev) को ग्रहों का राजा के अलावा व्यक्ति की आत्मा व पिता के कारक होने से जोड़कर देखा जाता है।

जानकारों के अनुसार जिस व्यक्ति पर सूर्यदेव (Suryadev) की कृपा होती है वह व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है साथ ही उसका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है। इसके अलावा उसे जीवन में अत्यधिक मान सम्मान (suryadev blessings) की भी प्राप्ति होती है।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कुंडली में सूर्य (Suryadev) मजबूती जीवन में सुख, संपत्ति और यश प्रदान (suryadev blessings) करती है। जबकि इसके विपरीत कुंडली में कमजोर या नीच का सूर्य जातक को अक्सर बीमार रखने बिना किसी बात के अपमान का भागी बनाने और उसके बने-बनाए काम भी बिगड़ने का कार्य करता है। ऐसे में सूर्यनारायण (Suryadev) के दिन यानि रविवार के कुछ खास उपाय इस तरह की सारी समस्याओं को दूर करने के काम हैं। तो चलिए आज रविवार के दिन जानते हैं वे उपाय (suryadev blessings) जिनके संबंध में मान्यता है कि ये सूर्य को प्रसन्न कर जातक को सूर्यदेव (Suryadev) का आशीर्वाद (suryadev blessings) प्रदान करते हैं।

रविवार के उपाय
इसके तहत रविवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के पश्चात साफ-स्वच्छ वस्त्र पहनें, ध्यान रखें ये वस्त्र बिना जोड़ वाला होना चाहिए, इसके पश्चात सूर्य देव (Suryadev) को अर्घ्य अर्पित करें। इस अर्घ्य को देते समय ‘ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः’ मंत्र का उच्चारण अवश्य करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देवता जल्द प्रसन्न (suryadev blessings) होकर और आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ रविवार के दिन देसी घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस तरह घी का दीपक जलाने से सूर्यदेव (Suryadev) के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। यह उपाय धन प्राप्ति के लिए अति उत्तम (suryadev blessings) माना गया है।

वहीं रविवार को चंदन का तिलक लगाना चाहिए। माना जाता है कि इसे लगाकर आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, वो जरूर पूरा होता है। इसके अलावा रविवार के दिन लाल या केसरिया रंग का कपड़ा पहनना भी अत्यंत शुभ माना गया है।

रविवार को दान का विशेष महत्व होने के साथ ही इसे शुभ (suryadev blessings) माना गया है। इस दिन सूर्य नारायण (Suryadev) को प्रसन्न करने के लिए गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से आपके किसी भी काम में अड़चन नहीं आएगी और आपको सफलता भी प्राप्त होगी।

बहते हुए जल में रविवार के दिन गुड़ और चावल को मिश्रित करके प्रवाहित करना भी शुभ माना गया है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ऐसा करने से सूर्य देव (Suryadev) की कृपा होती है और आपके रुके हुए समस्त कार्य पूर्ण (suryadev blessings) होते हैं।



Source: Religion and Spirituality