Corona update- नई लहर की आशंका के बीच भारत में फिर कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे लोग,आज 5 हजार से ज्यादा ने लगवाई वैक्सीन
जयपुर
कोरोना की एक ओर लहर की आशंका के बीच भारत में फिर लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया हैं। देशभर में मिल रहे रोजाना नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े को देखते हुए और डब्लयूएचओ की चेतावनी के बाद लोग वैक्सीन लेने के लिए सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं।
रविवार को भी देशभर में कुल 5 हजार से अधिक लोगों ने कोविड की डोज लगवाई। भारत में अब तक कुल 2,19,72,64,189 वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं। रविवार को पूरे भारत में कुल 3 हजार 871 सेंटर्स पर वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं। इनमें से 3,635 सरकारी और 236 निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं। जहां पर स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से बचाव के लिए आमजन को डोज लगा रहे हैं।
राजस्थान प्रदेश में 52 नए संक्रमित मिले
राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 52 नए केस पाए गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर जिले में 16, सिरोही में 7, अजमेर, जोधपुर में 6-6, कोटा, पाली में 4-4, जैसलमेर, सीकर, उदयपुर में 2-2, बाड़मेर, बीकानेर, दौसा में 1-1 पॉजिटिव पाए गए। राज्य में कुल संक्रमित 13,14,675, कुल मौतें 9,646 व वर्तमान में 375 एक्टिव केस हैं।
मौसम में बदलाव व प्रदूषण के कारण बढ़े एलर्जी,अस्थमा, दमा के मरीज
मौसम में बदलाव व प्रदूषण के कारण अस्थमा-एलर्जी व दमा के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। एलर्जी व जुकाम के एक जैसे लक्षण होने से कई मरीजों में असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है।
उन्हें पहले जुकाम फिर एलर्जी की दवा लेनी पड़ रही है। दरअसल. सितम्बर-अक्टूबर में मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है। ज्यादातर मरीजों में आंख, नाक से पानी बहना, छींके आना,गले में खराश, आंखों में जलन,खुजली होना समेत कई लक्षण मिल रहे हैं।
Source: Education