IND vs ZIM: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, ऋषभ पंत को मिला मौका
India vs Zimbabwe T20 world up 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 42वां मुक़ाबला भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है। यह इस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 का आखिरी मुक़ाबला है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं। भारत ने इस मैच में एक बदलाव किए हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह कबबू बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पंत को इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है। ऐसे में सेमीफाइनल से पहले हम उन्हें एक मैच देना चाहते हैं।
इस मैच में भारत जीत दर्ज़ कर ग्रुप 2 की अंक तालिका के टॉप पर बने रहना चाहेगा। वहीं ज़िम्बाब्वे अपने टी20 वर्ल्ड कप का सफर जीत के साथ समाप्त करना चाहेगा। भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ 5-2 का करियर रिकॉर्ड है। इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मुकाबला 2016 में हुआ था और यह पहली बार होगा जब वे टी20 विश्व कप में भिड़ेंगे।
आज सुबह दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स ने 13 रनों से हरा कर इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं दूसरे मुक़ाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो वह अंक तालिका के टॉप पर बना रहेगा और उनका सेमीफाइनल में मुक़ाबला इंग्लैंड के साथ होगा। वहीं अगर भारत यह मैच हार जाता है तो नेट रनरेट के चलते वह दूसरे नंबर पर आ जाएगा और उनका मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेयरे, क्रेग इरविन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), शॉन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड एनगरवा, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
Source: Sports