उपचुनाव में BJP का जलवा, 7 में से 4 सीटों पर लहराया भगवा, तेलंगाना की हार भी भाजपा के लिए जीत जैसी
Assembly Bypoll Election Result 2022: आज छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले आए उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के टॉनिक का काम करेगी। क्योंकि सात में चार सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की। जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक भी सीट जीत पाने में सफल नहीं हो सकी।
मालूम हो कि आज बिहार की दो सीट, यूपी, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को हुए चुनाव के नतीजे सामने आए। इसमें बिहार के गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, यूपी के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर सीट पर बीजेपी को जीत मिली। जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से तीन भाजपा के पास थीं। उपचुनाव में बीजेपी ने अपने विधायकों की संख्या में एक और बढ़ोतरी की।
बिहार में गोपालगंज में बीजेपी, मोकामा में छोटे सरकार का जलवा
बिहार के गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कुसुम देवी ने राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता 1,794 वोटों से हराया। जीत का अंतर बहुत ही कम रहा। पर इस जीत के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। गोपालगंज उपचुनाव कुसुम देवी के पति भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद हुआ है।
बिहार की मोकामा विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को हरा कर अपनी जीत दर्ज की। मोकामा विधानसभा उपचुनाव में RJD उम्मीदवार नीलम देवी ने 16,741 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। नीलम देवी मोकामा से बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं।
हरियाणा के आदमपुर में कायम रहा भजनलाल का दबदबा
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार रहे भव्य बिश्नोई ने शानदार जीत हासिल की। भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते है। उनके पिता कुलदीप बिश्नोई का भी राज्य की राजनीति में बड़ा कद है।
भव्य बिश्नोई की जीत के साथ ही आदमपुर में भजनलाल के परिवार का दबदबा बरकरार रहा। भव्य बिश्नोई को आदमपुर सीट पर 16006 वोटों के अंतर से जीत मिली। आदमपुर उपचुनाव की 11वें राउंड की मतगणना के दौरान ही कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश मतगणना केंद्र छोड़कर चले गए।
यह भी पढ़ें – कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में जीत का इन्हें दिया श्रेय, भुपेंद्र सिंह हुड्डा की जगह जेल में बताई
ओडिशा में खिला कमल, बीजू जनता दल हारा
ओडिशा के धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। भद्रक जिले के धामनगर में हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो गई है। यहां से बीजेपी प्रत्याशी सूर्यबंशी सुराज ने सत्ताधारी दल बीजू जनता दल के प्रत्याशी अबंती दास को 9,881 वोटों से हरा दिया है।
चुनाव आयोग की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी सुर्यबंशी सुराज को कुल 80351 वोट मिले जबकि अबंती दास को 70470 वोट मिले।
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट से शिवसेना की बड़ी जीत
मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बड़ी जीत हासिल की। बीजेपी ने यहां पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की अपील के बाद आखिरी समय में अपना उम्मीदवार वापस ले लिया था। इस कारण ये चुनाव उद्धव की अगुवाई वाली शिवेसना कैंडिडेट ऋतुजा लटके के लिए जीतना काफी आसान हो गया था। शिवसेना के सबसे बड़े विभाजन के बाद उद्धव की सेना और बीजेपी के बीच महाराष्ट्र में पहला चुनावी रण था।
यह भी पढ़ें – मुंबई के अंधेरी पूर्व उपचुनाव में जीत से गदगद हुए उद्धव ठाकरे, विरोधियों को दिया ये बड़ा संदेश
यूपी में बीजेपी प्रत्याशी ने हासिल की बड़ी जीत
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर की गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि ने जीत दर्ज की है। यहां पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई थी। उपचुनाव में बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे, जिसकी वजह से मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच दिलचस्प बन गया था। बीजेपी उम्मीदवार को अमन गिरी को 1.24 लाख से अधिक तो सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को 90 हजार से अधिक मत मिले।
यह भी पढ़ें – गोपालगंज में जीत के बाद BJP प्रत्याशी कुसुम देवी का पहला बयान, आगे का प्लान भी बताया
तेलंगाना में बीजेपी की हार भी जीत जैसी
दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना के मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर बीजेपी को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन बीजेपी को मिली हार जीत से कम नहीं है। केसीआर की प्रभुत्व के बीच बीजेपी प्रत्याशी ने मुनुगोड़े में 86 हजार से अधिक मत हासिल किए। कई राउंड तक यहां बीजेपी और टीआरएस में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
यह भी पढ़ें – उपचुनाव पर तेजस्वी ने कहा- महागठबंधन ने भाजपा के कोर वोटरों में मारी सेंध
Source: National