fbpx

MS Dhoni की तारीफ में Gautam Gambhir ने कही यह बड़ी बात, "कोई भी भारतीय कप्तान कभी भी…."

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार, 10 नवंबर को इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारत (India) को हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवरों में ही बिना किसी विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ी हार में से एक है। इस एकतरफा हार के साथ ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई। हार के बाद फैंस ही नहीं, कई पूर्व क्रिकेटर्स भी भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों कीआलोचना कर रहे हैं।

इसी बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में एक बड़ी बात कही है।

विराट-रोहित पर साधा निशाना, धोनी की तारीफ

भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के बाद गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर पोस्ट मैच शो में बात करते हुए,कहा “कोई खिलाड़ी आएगा और शायद रोहित से ज़्यादा दोहरे शतक लगा देगा और कोहली से ज़्यादा शतक लगा देगा। पर मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय कप्तान धोनी की तरह कभी 3 आईसीसी ट्रॉफी देश को जिता सकेगा।”

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है।

ms_dhoni_with_3_icc_trophies.jpg

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के समर्थन में आए Sachin Tendulkar, जीत-हार को बताया एक सिक्के के दो पहलू



Source: Sports