पानी से लगता था डर, तैरना नहीं आता था, आयरनमैन चैंपियनशिप में 1900 किमी तक समंदर में की तैराकी
भोपाल। डर के आगे ही जीत होती है। इसे चरितार्थ किया है शहर की डॉ. प्रिया भावे चित्तावर ने। उन्होंने गोवा में आयोजित दुनिया की सबसे बड़ी आयरमैन चैंपियशिप को पूरा किया है। चैंपियनशिप में 1600 से ज्यादा प्रतिभागी थे। हजार से ज्यादा इंडियंस थे। 600 अन्य देशों के प्रतिभागी शामिल रहे। आयरमैन में एक प्रतिभागी को 1900 मीटर की तैराकी, 90 साइकिलिंग के साथ 21 किमी की दौड़ को पूरा करने का टास्क दिया जाता है। डॉ. प्रिया ने इन तीनों ही टास्क को पूरा किया। ऐसा करने वाली वे मप्र की दूसरी और पेशेवर डॉक्टर के रूप में प्रदेश की पहली महिला बन चुकी हैं। इनसे पहले आर्मी से रिटयर्ड पूनम जोशी ने चार साल पहले आयरमैन को पूरा किया था। भोपाल से 12 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था।
संतानहीनता वाले कपल्स का इलाज करती हैं
बतादें कि डॉ. प्रिया के दो बच्चे हैं। जिसमें एक 19 साल बेटा बेंगलूरु में पढ़ाई कर रहा है। जबकि दूसरा बेटा स्कूलिंग। वे रिप्रोडक्ट मेडिसिन एक्सपर्ट हैं। वे संतानहीनता वाले कपल्स का इलाज करती है। वे कहती हैं कि इस चैंपियनशिप के लिए मैंने उन कपल्स को याद कर अपने अंदर हिम्मत जुटाई कि किस तरह वह संतान की कमी को महसूस करते हैं और सालों तक महिलाएं दर्द सहन करती हैं। इसलिए मेरा भी मन इसके लिए मजूबत हुआ।
तैराकी नहीं आती थी, पानी से डर लगता था
45 साल की प्रिया बताती हैं कि मैं सुबह चार बजे उठकर इस चैंपियनिशप की तैयारी करती थी। स्मार्टवॉच की मदद से दौड़ने की स्पीड, हार्ड का डेटा, साइकिल की स्पीड के हिसाब से वर्कआउट करती थी। इसके लिए कोच फोन से मदद करते थे। वे बताती हैं कि असल में मुझे तैराकी नहीं आती थी। पानी से डर लगता था। इसी साल पांच महीने पहले जुलाई में तैराकी सीखी। कुछ माह से बड़ा तालाब में इस चैंपियनिशप के लिए 1900 मीटर की तैराकी का अभ्यास किया। जिसके बाद पहली बार गोवा के समंदर में तैराकी की और 57 मिनट में टास्क पूरा किया।
स्कूल और कॉलेज में भी खेल से दूर रही
वे बताती हैं कि पेशे से डॉक्टर हूं। इसलिए कभी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में भाग नहीं ले सकी। स्कूल और कॉलेज में भी खेल से दूर रही। तीन साल पहले अभिनेता मिलिंद सोमन ने आयरमैन कंपलीट किया था। उनसे मुझे प्रेरणा मिली। और इसकी तैयारी करने लगी। इसके बाद तीनों एक्टिविटी को सीखी। भोपाल में साइकिलिंग से 200 किमी तक की राइडिंग करती थी। इसके साथ ही वन विहार में दौड़ लगाती थी। इसके लिए हिल्स में साइकिलिंग और दौड़ने की प्रैक्टिस की।
Source: Sports