गुजरात चुनाव: BJP पर गुंडागर्दी का आरोप, AAP उम्मीदवार का किया किडनैप, परिवार भी गायब
Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासी उठापटक तेज होती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। आप ने बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगते हुए दावा किया पार्टी के एक उम्मीदवार को किडनैप कर लिया गया। आप नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सूरत ईस्ट के AAP उम्मीदवार कंचन जारीवाला को बीजेपी के गुंडों ने किडनैप कर लिया है। कल यानी मंगलवार सुबह से AAP उम्मीदवार बीजेपी के शिंकजे में है। आप के इस दावे के बाद अब राज्य में सियासी भूचाल आ गया है।
AAP उम्मीदवार के साथ पूरा परिवार भी गायब
गुजरात में आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है। गढ़वी ने कहा कि बीजेपी ने सूरत ईस्ट से आप उम्मीदवार कंचन जरिवाला का अपहरण कर लिया। आप नेता कंचन का पूरा परिवार भी गायब है। भाजपा इतना घबरा गयी है कि AAP उम्मीदवार का अपहरण कर रही है। ये लोकतंत्र की हत्या है।
केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
आप पार्टी के संयोजन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कंचन जरीवाला के गायब होने को लेकर ट्वीट किया है। केजरीवाल ने लिखा, ‘सूरत (पूर्व) से हमारे प्रत्याशी कंचन जरीवाला और उनका परिवार कल से लापता है। पहले बीजेपी ने उनका नामांकन रद्द कराने की कोशिश की। लेकिन उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- गुजरात में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएगी भाजपा : अमित शाह
Source: National