fbpx

कांग्रेस का गंभीर आरोप मतदाताओं के डाटा चोरी कर रहे कर्नाटक सीएम, तुरंत इस्तीफा दें बोम्मई, दर्ज कराई शिकायत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव अगले साल 2023 में होने वाले हैं। सियासी हलचल तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर लगातार आरोप लगा रही हैं। कांग्रेस ने कहाकि, कर्नाटक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस्तीफा दें। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, खुलासे से पता चलता है कि कर्नाटक मुख्यमंत्री सहित सत्ता के गढ़ में बैठे लोग मतदाता डेटा की चोरी, धोखाधड़ी और प्रतिरूपण के लिए जिम्मेदार हैं। 30 दिन में कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में एक जांच हो ताकि सच्चाई सामने आए। साथ ही इस मामले में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीबीएमपी आयुक्त और अन्य अधिकारियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त के पास उनके आरोप के संबंध में शिकायत दर्ज की।

मतदाता डेटा की चोरी कर रहे हैं सीएम

कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज एक प्रेस कांफ्रेस कर कर्नाटक सीएम पर हमला बोला और ढेर सारे गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, खुलासे से पता चलता है कि कर्नाटक मुख्यमंत्री सहित सत्ता के गढ़ में बैठे लोग मतदाता डेटा की चोरी, धोखाधड़ी और प्रतिरूपण के लिए जिम्मेदार हैं। CM बोम्मई, उनके अधिकारी, सरकारी अधिकारी, बीबीएमपी के लोग और राज्य चुनाव प्राधिकरण लोकतंत्र को रौंदने में भागीदार हैं।

इन सबके खिलाफ दर्ज हो FIR

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहाकि, इन सबके खिलाफ FIR दर्ज हो और CM बोम्मई जी इस्तीफा दे और 30 दिन में कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में एक जांच हो ताकि सच्चाई सामने आए। ये सरकार जनमत खो चुकी है इसलिए वोट चोरी कर रही है। विपक्षी नेता इन सबके खिलाफ FIR दर्ज करवाने जाएंगे।





Source: National

You may have missed