fbpx

Egames: फीफा विश्व कप से पहले नए अवतार में दिखेंगे अर्जेंटीना के स्टार लियोनल मेसी

नई दिल्ली. पबजी मोबाइल के डेवलपर क्राफ्टन ने खुलासा किया है कि उसने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के साथ कोलेब्रेशन किया है। इस कोलेब्रेशन के तहत मेसी और फुटबॉल से संबंधित कई इवेंट गेम में जोड़े जाएंगे। टेंसेंट ने लियोनल मेसी एक्स पबजी मोबाइल इवेंट के कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। यह इवेंट शुरू हो चुका और इसे तीन अलग-अलग फेज में बांटा गया है।

इवेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है…
1. एक्सक्लूसिव जर्सी: यह इवेंट 10 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा। इस फेज में जो भी खिलाड़ी मेसी थीम वाले इवेंट से जुड़ेगा उसे एक्सक्लूसिव कोलेब्रेशन वाली जर्सी मिलेगी, जिसे वह इन गेम कैरेक्टर में प्रदर्शित कर सकेगा।

2. मेसी के गोल्डन शूज: यह इवेंट 17 नवंबर से 3 जनवरी तक चलेगा। इवेंट के सेकंड फेज में गोल्डन शूज के रूप में नए टेक्टिकल आइटम को जारी किया गया है जो कि इन गेम कैरेक्टर के लिए उपकरण का काम करेगा।

3. आउटफिट्स एंड आइटम्स: यह इवेंट 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। यह गेम का तीसरा व फाइनल फेज होगा। इसमें गेमर्स के लिए बंपर लूट होगी। इस दौरान मेसी से संबंधित कई आइटम और आउटफिट उपलब्ध होंगे।

मेसी ने जारी किया वीडियो मैसेज
फीफा विश्व कप के खिताबी दावेदारों में शुमार अर्जेंटीनी टीम के कप्तान मेसी ने पबजी मोबाइल के गेमर्स के लिए एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है। मेसी ने इस मैसेज में गेमर्स से उन्हें ग्लोबल चिकन कप में उनके साथ जुड़ने का आग्रह किया है। इस इवेंट में गेमर्स को मेसी से जुड़ी कई चीजें भी मिलेंगी।



Source: Sports