AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 72 रन से हराया, 3 मैचों की सीरीज़ में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
इसी महीने हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भले ही इंग्लैंड (England) ने ट्रॉफी उठाई हो, पर इसके बाद हो रही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की सफलता नहीं दोहरा पा रही। सीरीज़ का पहला मैच हारने के बाद आज हुए दूसरे मैच में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। पहले बालेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 38.5 ओवरों में 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ की अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया में चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में घरेलू टीम (ऑस्ट्रेलिया) ने मेहमान टीम (इंग्लैंड) पर दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ यह सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले इस सीरीज़ का पहला मैच भी जीत चुकी है। सीरीज़ का तीसरा मैच अब महज़ एक औपचारिकता है। इसमें अगर इंग्लैंड जीत भी जाती है, तो सीरीज़ के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीँ ऑस्ट्रेलिया 3-0 से इस सीरीज़ को जीतते हुए इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें- शरत कमल बने ITTF एथलीट आयोग के पहले भारतीय सदस्य
Source: Sports