FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: दुनिया के सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हो गई है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही स्टैंड में मौजूद प्रशंसक हाथ हिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
फीफा विश्व कप 2022 में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस सहित 32 भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट लगभग 1 महीने तक चलेगा, जिसमें कुल 64 मैच खेले जाएंगे। इन टूर्नामेंट्स को लेकर भारत सहित पूरी दुनिया में उत्साह देखने को मिल रहा है।
ढोल-नगाड़ों की आवाज से गूंजा अल बायत स्टेडियम
फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी दोहा के अल बायत स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें कलाकारों ने मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ ही पूरा स्टेडियम ढोल-नगाड़ों की तेज आवाज के साथ गूंज रहा है। इसके साथ ही दर्शक अब पारंपरिक तलवार नृत्य अल-अर्धा का आनंद ले रहे हैं, जिसके बाद हमें बैकग्राउंड में ‘प्लीज डोंट टेक मी होम’ और ‘ओले ओले ओले’ का ट्रैक सहित कई प्रस्तुति होंगी। वहीं भारत की फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही भी अपनी परफॉर्म से जलवे बिखेंरेंगी।
फीफा शुरू होने से पहले ही मौजूदा चैम्पियन को लगा बड़ा झटका
FIFA World Cup 2022 के शुरू होने के पहले ही मौजूदा चैम्पियन फ्रांस का झटका लग चुका है। फ्रांस के दिग्गज स्ट्राइकर करीम बेंजेमा चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, जिसके बारे में फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 का प्रसारण नहीं कर पाएंगी 12 हजार से अधिक वेबसाइट, जानिए क्या है कारण
Source: Sports