AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 221 रन से हराया, 3 मैचों की सीरीज़ में किया क्लीन स्वीप
इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता इंग्लैंड (England) टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में फ्लॉप रही। शुरुआती दो मैच हारने के बाद आज तीसरे मैच में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 48 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए। बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया आखिरी 2 ओवर नहीं खेल सकी। डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर इंग्लैंड को 48 ओवरों में 364 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में इंग्लैंड 31.4 ओवरों में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड का वाइटवॉश
ऑस्ट्रेलिया पहले 2 मैचों में जीत के साथ पहले ही सीरीज़ अपने नाम कर चुकी थी। आखिरी मैच उनके लिए महज एक औपचारिकता थी, तो दूसरी तरह इंग्लैंड के पास इस सीरीज़ में एक मैच जीत कर 0-3 की हार से बचने का एक मौका था। पर इंग्लैंड को इसमें सफलता नहीं मिली और ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच जीतते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ वाइटवॉश पूरा किया।
Source: Sports