fbpx

Budhwar Mistakes: बुधवार को ये गलतियां करने से नाराज हो जाते है गणेश जी, भुगतनी पड़ती हैं ये परेशानियां

Budhwar Mistakes: सनातन धर्म में प्रथम पूज्य भगवान गणेश (Ganesh bhagwan) शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत करने वाले हैं। माना जाता है कि शुभ कार्यों में इनकी पहले पूजा करने से कार्य में किसी प्रकार का विघ्न नहीं आता है। वहीं सप्ताह के वार में बुधवार का दिन भगवान गणेश (Ganesh bhagwan) को समर्पित है।

ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश (Ganesh bhagwan) की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों की समस्म मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और हर कार्य निर्विघ्न पूरे होते हैं। बुधवार के दिन विघ्नहर्ता (Ganesh bhagwan) को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय हैं, जिन्हें यदि पूरी श्रद्धा के साथ किया जाता है, तो भगवान गणेश (Ganesh bhagwan) प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। वहीं कुछ ऐसे काम Budhwar Mistakes हैं, जिन्हें बुधवार के दिन वर्जित माना गया है।

माना जाता है कि बुधवार के दिन ऐसे कार्यों (Budhwar Mistakes) को करने से भगवान गणेश (Ganesh bhagwan) नाराज हो जाते हैं, जिससे उस कार्य को करने वाले भक्त को हर कार्य में विफलता का सामना करना पड़ता है। दरअसल ये कार्य Budhwar Mistakes अधिकांश भक्त भी जानबूझ कर नहीं करते बल्कि जानकारी के अभाव में वे ऐसा कर जाते हैं। तो चलिए जानते है कि कौन से कार्य बुधवार के दिन नहीं करने चाहिए…

– ज्योतिष के जानकारों के अनुसार बुधवार का दिन गणेश जी (Ganesh bhagwan) और बुध ग्रह दोनों का ही दिन माना जाता है। बुध बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह हैं। इस कारण बुधवार के दिन व्यक्ति को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए। इतना ही नहीं, आज के दिन किसी के अपशब्दों का इस्तेमाल (Budhwar Mistakes) नहीं करना चाहिए। वहीं माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति इन बातों का ध्यान नहीं रखता तो उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।

– भगवान गणपति (Ganesh bhagwan) का दिन बुधवार होने के कारण इस दिन काले रंग (Budhwar Mistakes) के कपड़े पहनने से बचें। गणपति को प्रसन्न करने के लिए इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए। माना जाता है कि इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से व्यक्ति के दांपत्य पर बुरा असर पड़ता है और पति पत्नी के रिश्तें में खटास आती है।

– भगवान गणेश (Ganesh bhagwan) के दिन बुधवार को किसी स्त्री का अपमान Budhwar Mistakes भूलकर भी न करें। माना जाता है कि इस दिन कन्या और स्त्री का अपमान होने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इससे घर में आर्थिक संकट पैदा होता है।

– रुपयों-पैसों से जुड़े लेन-देन (Budhwar Mistakes) करने से भी बुधवार के दिन परहेज करना चाहिए। इतना ही नहीं, ज्योतिष के जानकारों के अनुसार बुधवार के दिन किसी को उधार देने या उधार लेने से व्यक्ति की आर्थिक परेशानियों में वृद्धि हो जाती है और समस्याएं बढ़ जाती हैं।

– ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यदि बुधवार के दिन कोई आकस्मिक यात्रा करनी पड़ जाए, तो इस दौरान विशेष रूप से सावधानियां रखें। ध्यान रहे कि बुधवार को पश्चिम दिशा (Budhwar Mistakes) की तरफ यात्रा न करें, क्योंकि मान्यता के अनुसार बुधवार के दिन इस दिशा में यात्रा करना अशुभ होता है।



Source: Religion and Spirituality