fbpx

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ किया ये कमाल तो दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बन जाएगी इंडिया

IND vs NZ ODI Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। भारतीय टीम अब नए कप्तान शिखर धवन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की जमीन पर तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। सबसे खास बात ये है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के पास एक बार फिर आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन टीम बनने का सुनहरा अवसर है। भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 और टेस्ट रैंकिंग में विश्व की नंबर-2 टीम है। अगर भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम बनना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज जीतनी होगी।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 टीम बनकर टीम इंडिया देश की शान में चार चांद लगा सकती है। वर्तमान में न्यूजीलैंड की टीम नंबर एक पर काबिज है, जबकि टीम इंडिया तीसरे पायदान पर है। भारतीय टीम को नंबर पर काबिज होने के लिए न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराना होगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड से महज दो अंक पीछे भारत

दरअसल, वनडे रैंकिंग में फिलहाल 114 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय टीम 112 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में तीनों मैच हराकर 3-0 से जीत हासिल करती है तो उसके 116 अंक हो जाएंगे और इस तरह वह टी20 के साथ वनडे में भी दुनिया की नंबर 1 टीम बन जाएगी। वहीं, भारत से 3-0 से हारकर न्यूजीलैंड के 108 अंक होंगे और वह चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़े – भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे कल, देखें पूरा शेड्यूल और डिटेल

लगातार छठी वनडे सीरीज जीतने का भी मौका

इसके साथ ही भारतीय टीम के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत लेता है तो वह लगातार छठी वनडे सीरीज जीतने वाला देश बन जाएगा। भारतीय टीम इससे पहले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है।

यह भी पढ़े – बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव, दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर



Source: Sports

You may have missed