बुमराह के पास कभी जूते और टी-शर्ट खरीदने के भी नहीं थे पैसे, आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक
Jasprit Bumrah Birthday : टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज और यार्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह का आज 28वां जन्मदिन हैं। 6 दिसंबर 1993 को जसप्रीत बुमराह का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। हालांकि आज बुमराह का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी को लोहा भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में माना जाता है। ये तेज गेंदबाज फिलहाल बैक इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहा है। सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करेंगे। भले आज जसप्रीत बुमराह के पास करोड़ों की संपत्ति है और लाखों की शर्ट पहनते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा वक्त भी देखा है, जब उनके पास टी-शर्ट खरीदने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। आइये बुमराह के बर्थडे पर जानते उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने जीवन काफी संघर्ष किए हैं। बुमराज जब महज 5 साल के थे तो उनके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता के निधन के बाद उनकी और उनकी बहन जुहिका के पालन पोषण की जिम्मेदारी मां के ऊपर आ गई। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। बचपन में उनके पास सिर्फ एक टी शर्ट हुआ करती थी, जिसे बुमराह रोजाना धोकर पहनते थे। इतना ही नहीं उनके पास सिर्फ एक जोड़ी पुराने जूते थे, जिन्हें पहनकर रोजाना गेंदबाजी का अभ्यास किया करते थे। इन सब चीजों के बावजूद बुमराह ने हार नहीं मानी और लगातार अपना सपना पूरा करने के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे।
किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं बुमराह का जीवन
जब जसप्रीत बुमराह 14 साल के थे तब पहली बार उन्होंने क्रिकेटर बनने के सपने को मां के सामने बयां किया, लेकिन गरीब मां कर भी क्या सकती थी? बुमराह ने बताया कि उनके चयन के प्रक्रिया किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। बुमराह ने बताया कि एक दिन जब सेलेक्टर ने उन्हें गेंदबाजी करते देखा तो अपने पास बुलाया। इसके बाद उन्हें खेलने का मौका मिल सका। गुजरात की तरफ से खेलने के बादद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग खेलने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पहली बार टीवी पर देखा तो मां नहीं रोक सकी आंसू
जसप्रीत बुमराह की मां दलजीत ने बताया कि उन्होंने गरीबी और तकलीफें झेली हैं। बच्चों ने अभाव में जीवन जिया, लेकिन कभी इसकी शिकायत नहीं की। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार बेटे को टीवी पर देखा था, तब उनकी आंखों से आंसू की धार बहने लगी थी। इतने संघर्ष झेलने के बाद बेटे को सफलता मिलती देख दिल को बड़ी खुशी मिली।
यह भी पढ़े – इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया था ये लालच, बेन स्टोक्स ने अब खोला राज
ऐसा है बुमराह का करियर
दाएं हाथ के गेंदबाज बुमराह को सटीक यार्कर और बेहद कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। वह कभी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी होने का मौका नहीं देते हैं। यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 60 टी20 मैचाें में 70, 72 वनडे में 121 और 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है।
यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप में धवन-राहुल नहीं, ये खिलाड़ी रोहित संग करेगा ओपनिंग, युवराज ने की भविष्यवाणी
Source: Sports