fbpx

कल महाराष्ट्र और गोवा जाएंगे PM मोदी, मोपा हवाई अड्डे, देश के छठे वंदे भारत का करेंगे उद्घाटन

pm modi Maharashtra, Goa visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 दिसंबर) को महाराष्ट्र और गोवा की यात्रा करेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों में विकास की कई बड़ी प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम महाराष्ट्र में समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही देश के छठे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी ओर गोवा में पीएम मोदी राज्य के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर दोनों राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम गोवा और महाराष्ट्र में जहां-जहां जाएंगे वहां पहले से सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी गोवा में 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की महाराष्ट्र और गोवा यात्रा को लेकर पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है।

 

नागपुर से मुंबई को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे का करेंगे उद्घाटन

पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र में 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। वह नागपुर से मुंबई को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नागपुर में नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाएंगे और फिर नागपुर मेट्रो के पहले चरण का भी शुभारंभ करेंगे।

 

साढ़े 9 बेज नागपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे, फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे, जहां वे ‘नागपुर मेट्रो के पहले चरण’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।



रात्रि पार्किंग की सुविधा से लैस है मोपा हवाई अड्डा

जबकि डाबोलिम हवाईअड्डे पर रात्रि पार्किंग की सुविधा नहीं थी, मोपा हवाईअड्डे पर रात्रि पार्किंग सुविधा है। इसके अलावा, डाबोलिम में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, मोपा हवाई अड्डे पर 25,000 मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग क्षमता वाली सुविधा होगी। पीएम के दौरे को लेकर दोनों राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें – PM मोदी कल महाराष्ट्र को देंगे 75,000 करोड़ की सौगात



Source: National