fbpx

IND vs ban: कुलदीप और अश्विन की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत की स्थिति मजबूत, पहली पारी में बनाए 404 रन

India vs Bangladesh 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 404 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचन्द्र अश्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए।

भारत ने इस टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 278 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे दिन अश्विन और अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। तभी श्रेयस को एक जीवनदान मिला है। लिटन दास ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। लेकिन वे उस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये और 293 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अय्यर दूसरे दिन खाते में सिर्फ चार रन जोड़ सके और इबादत हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके शामिल थे।

इसके बाद क्रीज़ पर कुलदीप यादव आए। ऐसा लग रहा था कि अब भारतीय पारी ज्यादा देर नहीं टिक पाएगी। लेकिन इन दोनों गेंदबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 92 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने आओने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया।

385 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन 113 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हो गए। मेहदी हसन की गेंद पर अश्विन आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद सीधी निकल गई और अश्विन गेंद के साथ बल्ले का संपर्क नहीं कर पाए। विकेटकीपर ने नुरुल हसन ने उन्हें स्टंप आउट किया। इसके तुरंत बाद 393 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा । कुलदीप यादव 114 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। तैजुल इस्लाम ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज मात्र 4 रन बना पाये और मेहदी हसन कि गेंद पर मुशफिकुर रहीम को कैच दे बैठे।

इसी पहले पहले दिन पुजारा ने 203 गेंद पर 90 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अय्यर के साथ पांचवे विकेट के लिए 317 गेंद पर 149 रन जोड़े थे। बांग्लादेश के लिए अबतक तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार, वहीं इबादत हुसैन और खालिद अहमद ने एक -एक विकेट चटकाया है।

 



Source: Sports