fbpx

मप्र का नटवर लाल: किराए पर लीं 20 लग्जरी कार, रख दीं गिरवी

जबलपुर. गोटेगांव में रहने वाले एक शातिर युवक ने शहर के कई कार मालिकों को झांसा दिया और उनकी कारें किराए पर ले लीं। एक दो माह किराया दिया। बाद में उसने कारों को खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया। नरसिंहपुर पुलिस ने कार्रवाई कर कुछ कार मालिकों की कार उन्हें वापस दिलाई है। अभी भी कुछ कारें युवक के पास ही हैं।

शातिर युवक ने दिया था ज्यादा किराया देने का झांसा

तीन माह पहले गोटेगांव निवासी रूपेश पांडे शहर आया। उसने बताया कि गोटेगांव में एक कार्यक्रम में कारें लगनी हैं। जिसका अधिक किराया मिलेगा। जिसके बाद रूपेश ने कई कार मालिकों से एग्रीमेन्ट किया और 20 कारों को शहर से लेकर गोटेगांव चला गया। दो माह तक उसने सभी कार मालिकों को किराया दिया। बाद में किराया देना बंद कर दिया। जब कार मालिकों ने उससे सम्पर्क किया, तो वह उन्हें टालने लगा।

कुछ कारें रख दी थीं गिरवी
कार और किराया दोनों न मिलने पर कार मालिक नरसिंहपुर पुलिस के पास पहुंचे। पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और रूपेश को पकड़ा। पता चला कि उसने कई कारों को गिरवी रख दिया है। कई कारों को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहा है। रूपेश की निशानदेही पर कारें जब्त कर वाहन मालिकों को वापस कराई।

रूपेश पांडे की ओर से अधिक किराया देने की बात कार मालिकों से की गई थी। कारों को खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया। शिकायत पर कई वाहन मालिकों की गाड़ियां वापस करा दी गई हैं। यदि कोई और भी उसका शिकार हुआ है, तो वह पुलिस से सम्पर्क कर सकता है।
– विपुल श्रीवास्तव, एसपी, नरसिंहपुर



Source: Education